Smartphone Charging को सही करने के लिए करें ये काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आजकल ज़्यादातर काम स्मार्टफोन के जरिए ही किए जाते हैं। बैंकिंग से लेकर टिकट बुकिंग और सोशल मीडिया तक, हर चीज़ स्मार्टफोन पर निर्भर हो चुकी है। लेकिन अगर अचानक आपका फोन चार्ज होना बंद कर दे तो परेशानी होना लाज़मी है। अधिकतर लोग ऐसी स्थिति में जल्दबाजी में फोन को सर्विस सेंटर या दुकान पर ले जाते हैं, जहां उन्हें बिना ज़रूरत के भी भारी रकम चुकानी पड़ सकती है।
ऐसे में जरूरी है कि आप पहले खुद कुछ बेसिक चेक कर लें। हो सकता है समस्या बहुत ही मामूली हो और आप घर बैठे ही उसे ठीक कर सकें। जानिए किन बातों पर ध्यान देना चाहिए:
सबसे पहले फोन के चार्जिंग पोर्ट को अच्छे से चेक करें। टॉर्च की मदद से देखें कि उसमें कोई धूल, रेशा या गंदगी तो नहीं है। अगर है, तो एक साफ-सुथरे सॉफ्ट ब्रश या टूथपिक की मदद से धीरे-धीरे उसे साफ करें। ध्यान रखें कि कोई नुकीली चीज़ इस्तेमाल न करें, वरना चार्जिंग पोर्ट को नुकसान हो सकता है।
जिस सॉकेट में आप फोन चार्ज कर रहे हैं, वो ठीक से काम कर रहा है या नहीं, इसे जरूर चेक करें। कई बार सॉकेट में करंट नहीं आता या एक्सटेंशन बोर्ड खराब होता है। ऐसे में फोन को किसी दूसरे सॉकेट में लगाकर देखें।
कुछ मामलों में मोबाइल का कवर चार्जिंग पिन को पूरी तरह कनेक्ट नहीं होने देता। इसलिए कवर हटाकर फोन को चार्ज करने की कोशिश करें।
चार्जिंग केबल या अडैप्टर में खराबी आना आम बात है। किसी और केबल या चार्जर से फोन चार्ज करके देखें। कई बार केवल केबल बदलने से ही समस्या हल हो जाती है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कभी-कभी फोन का सॉफ्टवेयर हैंग होने के कारण चार्जिंग में दिक्कत आती है। ऐसे में फोन को एक बार रीस्टार्ट करें और फिर दोबारा चार्जिंग पर लगाएं।
इन आसान उपायों से आप खुद ही यह जान सकते हैं कि आपके फोन की बैटरी क्यों चार्ज नहीं हो रही है। अगर समस्या बनी रहती है, तभी किसी टेक्नीशियन से संपर्क करें।