सैमसंग गैलेक्सी रिंग ( सौजन्य : ट्विटर )
नई दिल्ली : दुनिया की सबसे मशहूर मोबाइल मेकर कंपनी सैमसंग जल्द ही अपनी नई टेक्नोलॉजी को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। सैमसंग 10 जुलाई को अपनी कंपनी की पहली स्मार्ट रिंग को लॉन्च करने जा रही है। इस रिंग को गैलेक्सी रिंग नाम दिया गया है। इस रिंग से संबंधित टीजर जुलाई के महीने में ही सामने आ चुका था। हालांकि अभी तक इस रिंग को लेकर कंपनी ने किसी भी स्पेसिफिकेशन या फीचर्स को सामने नहीं आने दिया है, लेकिन इसको लेकर एक लीक सामने आयी है जिसमें इसकी कीमत के बारे में जानकारी पता चली है।
कुछ डिटेल्स के अनुसार पता चला है कि फ्रांस में गैलेक्सी रिंग की कीमत 449 यूरो बतायी जा रही है, जिसके हिसाब से भारतीय रुपये में इसकी कीमत करीब 40 हजार 500 रुपये के बराबर हो सकती है। साथ ही इसकी कुछ लीक हुई डिटेल्स के अनुसार पता चला है कि इस रिंग में आपको 3 कलर वेरिएंट मिल सकते है। ये रिंग आपको ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में मिल सकती है।
अगर इस रिंग के साइज के बारे में बात करे तो ये रिंग आपको 9 साइज में मिल सकती है। ये रिंग का साइज यूएस स्टैंडर्ड 5 से 13 के अनुसार तय हो सकता है। इस रिंग में आपको बैटरी कनेक्शन मिल सकता है। इस रिंग में बड़े साइज वाली रिंग में आपको ज्यादा बैटरी लाइफ मिल सकती है।
सैमसंग की इस स्मार्ट रिंग में कई सारे नए फीचर्स दिए गए है। इस रिंग में आपको हेल्थ ट्रेकिंग के लिए सेंसर्स लगे हुए मिल सकते है। साथ ही ये रिंग आपको मेटेलिक बॉडी के साथ मिल सकती है। ये रिंग में आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 (Blood Oxygen) मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग जैसे कई और फीचर्स मिल सकते है। ये स्मार्ट रिंग भारत में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स में काफी यूनिक हो सकता है, क्योंकि ऐसा प्रोडक्ट भारत में पहली बार लॉन्च होने जा रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सैमसंग शुरुआती दौर में इस रिंग की 4 लाख यूनिट बना सकता है। यदि रिपोर्ट की मानी जाए तो ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिलने पर इसके प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है।