OnePlus 15 Launch क्या होगे फीचर्स। (सौ. OnePlus)
OnePlus 15 Launch Date In India: OnePlus जल्द ही अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 15 लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही यह फोन सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस डिवाइस को सबसे पहले चीन में 27 अक्टूबर को पेश करेगी। इसके साथ ही OnePlus Ace 6 को भी लॉन्च किया जाएगा। दोनों ही फोन्स में नए डिजाइन और पावरफुल फीचर्स देखने को मिलेंगे।
कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को 27 अक्टूबर 2025 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही इन दोनों हैंडसेट्स की पहली झलक सामने आ चुकी है। इस बार कंपनी अपने फोन्स में डिजाइन के स्तर पर कुछ बदलाव करने जा रही है, हालांकि दोनों मॉडल्स का लुक एक-दूसरे से काफी मिलता-जुलता रहेगा।
भारत में इनके लॉन्च को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में इन्हें OnePlus 15 और OnePlus 15R के नाम से उतारा जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी कंपनी साल के अंत तक अपने फ्लैगशिप मॉडल्स को भारतीय यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा सकती है।
OnePlus 15 कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें नवीनतम Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर दिया जाएगा। यह प्रोसेसर कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और यह हाई-एंड परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले दी जाएगी जो 165Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा, इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह संयोजन यूज़र्स को शानदार बैटरी बैकअप और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग अनुभव देगा।
OnePlus Ace 6 में 1.5K BOE OLED स्क्रीन दी गई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी। इसमें अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा और इसे भी Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। डिवाइस में 7800mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो लंबे उपयोग के लिए उपयुक्त होगी।
ये भी पढ़े: Google One दिवाली ऑफर: मात्र ₹11 में पाएं 2TB तक क्लाउड स्टोरेज, जानें पूरा ऑफर
हालांकि कंपनी ने भारत में लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि OnePlus 15 सीरीज़ को दिसंबर 2025 तक भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है। यह सीरीज़ OnePlus यूज़र्स को परफॉर्मेंस, डिजाइन और बैटरी के मामले में अब तक का सबसे बेहतरीन अनुभव देने का वादा करती है।