iPhone में आएगी आपकी भाषा। (सौ. Pixabay)
Real Time Translation of Language: Apple ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक टेक कंपनी नहीं, बल्कि इनोवेशन का पर्याय है। इस बार कंपनी ने ऐसा फीचर पेश किया है जो भाषा की दीवार को पूरी तरह तोड़ देगा। अब आपका iPhone फोन कॉल के दौरान रियल-टाइम में बातचीत का अनुवाद करेगा। मतलब, अगर कोई व्यक्ति आपसे किसी दूसरी भाषा में बात कर रहा है, तो आपका iPhone उसी वक्त उसे आपकी पसंद की भाषा में बदलकर सुना देगा।
Apple ने अपने नवीनतम iOS अपडेट में “Live Call Translation” नाम का फीचर जोड़ा है। यह फीचर AI और मशीन लर्निंग तकनीक की मदद से कॉल के दोनों ओर की बातचीत को रियल-टाइम में समझकर ट्रांसलेट करता है। उदाहरण के लिए, अगर सामने वाला व्यक्ति फ्रेंच में बात कर रहा है, तो iPhone उसकी आवाज़ को तुरंत आपकी भाषा जैसे हिंदी या अंग्रेज़ी में बदल देगा।
इस फीचर के लिए किसी थर्ड-पार्टी ऐप की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह iPhone के कॉल इंटरफेस में इनबिल्ट रहेगा। यूज़र को सिर्फ अपनी और सामने वाले की भाषा चुननी होगी, बाकी का काम AI अपने आप कर देगा।
शुरुआत में यह फीचर चुनिंदा भाषाओं में उपलब्ध होगा, जिनमें अंग्रेज़ी, स्पैनिश, फ्रेंच, जर्मन, जापानी और हिंदी शामिल हैं। Apple का कहना है कि आने वाले अपडेट्स में और भाषाओं को जोड़ा जाएगा ताकि यूज़र्स दुनिया के किसी भी कोने में बिना भाषा बाधा के संवाद कर सकें।
ये भी पढ़े: फेक बैंक कॉल की पहचान ऐसे करें, सरकार ने लॉन्च किया नया सिस्टम, मिनटों में करें वेरिफाई
Apple का यह फीचर न केवल एक सुविधा है बल्कि ग्लोबल कम्युनिकेशन की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। यह दुनिया भर के लोगों को करीब लाने और भाषा की सीमाओं को मिटाने का काम करेगा। अब चाहे आपका दोस्त अमेरिका में हो या जापान में, आपका iPhone बोलेगा “आपकी भाषा में आपकी बात।”