Wireless Electricity (Source. AI)
Wireless Power Transfer: हम बचपन से यही सीखते आए हैं कि बिजली तारों के बिना संभव नहीं है। घरों में पंखा, टीवी, फ्रिज या मोबाइल चार्ज करना हो, हर जगह केबल और प्लग जरूरी माने जाते रहे हैं। लेकिन अब यह सोच बदलने वाली है। आने वाले समय में बिजली भी मोबाइल नेटवर्क की तरह पूरी तरह वायरलेस हो सकती है। यानी बिना तार, बिना सॉकेट और बिना प्लग के आपके घर तक बिजली पहुंचेगी। यह सुनकर भले ही अजीब लगे, लेकिन फिनलैंड ने इसे हकीकत में बदलकर दिखा दिया है।
फिनलैंड इस समय वायरलेस पावर ट्रांसफर तकनीक में दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। यहां के वैज्ञानिकों का लक्ष्य है कि हवा के जरिए बिजली भेजी जाए। आल्टो यूनिवर्सिटी, हेलसिंकी यूनिवर्सिटी और ओउलू यूनिवर्सिटी में चल रही रिसर्च ने 2025–2026 के दौरान कई बड़े ब्रेकथ्रू दिए हैं। इनमें लेजर बीम, रेडियो फ्रीक्वेंसी, हाई-फ्रीक्वेंसी मैग्नेटिक फील्ड्स और यहां तक कि अल्ट्रासोनिक साउंड वेव्स से बने “एकॉस्टिक वायर” भी शामिल हैं।
इस तकनीक का आधार इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड है। इसमें एक ट्रांसमीटर हवा में ऊर्जा भेजता है और रिसीवर उस ऊर्जा को पकड़कर बिजली में बदल देता है। फिनलैंड में खासतौर पर मैग्नेटिक इंडक्शन और रेजोनेंट कपलिंग पर काम हो रहा है। ट्रांसमीटर और रिसीवर को एक ही फ्रीक्वेंसी पर ट्यून किया जाता है, जिससे पावर ट्रांसफर ज्यादा प्रभावी हो जाता है। आल्टो यूनिवर्सिटी की रिसर्च ने यह भी साबित किया है कि अब डिवाइस को बिल्कुल सटीक जगह रखने की जरूरत नहीं, चलते-फिरते भी चार्जिंग संभव है।
फिनलैंड ने इस तकनीक को सिर्फ प्रयोगशालाओं तक सीमित नहीं रखा। हालिया डेमो में वेयरहाउस रोबोट्स, सेंसर और छोटे डिवाइसेज को हवा से बिजली लेते हुए दिखाया गया। आल्टो यूनिवर्सिटी और Solteq Robotics के टेस्ट में रोबोट बिना रुके चार्ज होते नजर आए। कुछ प्रयोगों में 80% से ज्यादा एफिशिएंसी दर्ज की गई। यही वजह है कि 2025 में टाइम मैगजीन ने इन खोजों को “Best Inventions” में शामिल किया।
ये भी पढ़े: Meta ने 1,000+ नौकरियां घटाईं, क्या VR से पीछे हट रही कंपनी? Oculus के फाउंडर ने बताई सच्चाई
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह तकनीक फिलहाल कम दूरी और कम पावर (1 KW से 20 KW) के लिए सबसे कारगर है। दूरी बढ़ने पर बिजली ट्रांसफर की क्षमता घट जाती है। इसके अलावा इंसानी शरीर पर प्रभाव और मेडिकल डिवाइसेज से जुड़ी सुरक्षा पर अभी रिसर्च जारी है। बड़े पैमाने पर घरों, गाड़ियों और शहरों तक इसे पहुंचने में अभी कुछ साल और लग सकते हैं।