Youtube पर कौन सी चीज को सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. YouTube आज के समय में काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसका इस्तेमाल बच्चे और बुजुर्ग दोनों ही करते हैं। इसकी वीडियो को देखना, सर्च करना या आम बात है। इसमें कुछ सीखने के लिए, कुछ नया देखने के लिए YouTube काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुका है। आज के समय में YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जिसमें आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो देख सकते हैं। इसमें आपकी शौक और जरूरत के हिसाब से चीजें सामने आती हैं।
वैसे तो YouTube पर कई सारी चीजें सर्च की जाती हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक की बात करें तो इसमें म्यूजिक वीडियो का नाम शामिल है। YouTube पर लोग अपने पसंद और टेस्ट के अनुसार म्यूजिक वीडियो सर्च करते रहते हैं।
ये भी पढ़े: Global मार्केट में लॉन्च होगा Vivo X200, पक्की हुई बात
आज के समय में घर को सजाने और छोटे-मोटे काम को निपटाने वाली DIY वीडियो YouTube पर काफी ज्यादा सर्च की जाती हैं, जहां घर की मरम्मत और छोटे-मोटे काम सीखने को मिलते हैं।
YouTube अपनी गेमिंग वीडियो के लिए भी काफी ज्यादा पॉपुलर है, जिसमें गेम को सिखाना, उसके अप और डाउन जानना और रिव्यू आदि देखना शामिल है।
आज के समय में YouTube पर ब्लॉगिंग का ट्रेंड भी काफी ज्यादा मशहूर हो रहा है। सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग, हर कोई ब्लॉग करके उसे YouTube पर डालता है, जिसमें वह अपनी आम जिंदगी और बाकी चीजों को दिखाता है।
ये भी पढ़े: Unlimited Data का करना चाहते हैं इस्तेमाल, Jio, Airtel और Vi देंगे खास सुविधा
YouTube पर मेकअप और हेयरस्टाइल की वीडियो को सर्च करना भी आम बात है, जिससे लोग ट्यूटोरियल सीखते हैं। जिसकी मदद से लोग आज के दिनों में घर के अंदर पार्लर भी खोल रहे हैं और आसानी से मेकअप सीख रहे हैं।