iPhone 17 को लेकर आई बड़ी खबर। (सौ. Apple)
iPhone 17 Launch Date Leak: टेक दिग्गज Apple अपनी नई फ्लैगशिप लाइनअप iPhone 17 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, इस बार कंपनी से हुई एक चूक ने इसकी लॉन्च डेट का राज़ खोल दिया। जिसको देखने के बाद आने वाले समय में यूजर्स एक बार फिर iPhone के नए मॉडल को लेने के लिए लाइनों में लगने वाले है।
दरअसल, Apple ने अपने Apple TV ऐप पर गलती से एक इवेंट इनवाइट पोस्ट कर दिया था। इस इनवाइट पर नई iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट साफ-साफ लिखी हुई थी। हालांकि, कुछ ही देर बाद कंपनी ने इस पोस्ट को हटा दिया, लेकिन तब तक टेक दुनिया में लॉन्च डेट की जानकारी लीक हो चुकी थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 सितंबर 2025 को Apple अपने नए iPhone पेश करेगी। आमतौर पर कंपनी अगस्त के अंत तक इवेंट की आधिकारिक घोषणा करती है, लेकिन इस बार डेट का खुलासा पहले ही हो गया। जानकारों का मानना है कि यह कंपनी की गलती भी हो सकती है और एक सोची-समझी मार्केटिंग रणनीति भी। हालांकि, Apple की ओर से अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इसके साथ ही लॉन्च इवेंट में नई Apple Watch और Next-Gen AirPods भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े: आपके नाम से Instagram पर पैसों की मांग? ऐसे करें रिपोर्ट और बचाव
इस बार Apple ने बड़ा बदलाव करते हुए Plus मॉडल को हटाने का फैसला किया है। उसकी जगह कंपनी लॉन्च करेगी iPhone 17 Air, जो Apple का अब तक का सबसे पतला आईफोन होगा। रिपोर्ट्स में दावा है कि यह मॉडल थोड़ी ज्यादा कीमत पर आएगा। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत लगभग ₹94,900 हो सकती है।
हर साल की तरह इस बार भी टेक उत्साही और आईफोन प्रेमियों में नए मॉडल्स को लेकर जबरदस्त उत्साह है। Apple का यह इवेंट न सिर्फ स्मार्टफोन इंडस्ट्री बल्कि पूरे टेक सेक्टर के लिए एक बड़ी खबर बनने वाला है। इसके साथ ही इन नए मॉडल्स पर पूरी दुनिया की नजर होगी।