आईआरसीटी (सौ. सोशल मीडिया )
नवभारत टेक डेस्क: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए SwaRail नामक एक नया सुपर ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए रेलवे से जुड़ी सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराया जाएगा। Centre for Railway Information Systems (CRIS) द्वारा विकसित यह ऐप फिलहाल बीटा वर्जन में उपलब्ध है और Google Play Store पर बीटा प्रोग्राम के तहत टेस्टिंग हो रही है।
अभी तक रेलवे की अलग-अलग सेवाओं के लिए यात्रियों को IRCTC, UTS, Rail Madad जैसे कई अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने पड़ते थे, लेकिन SwaRail के जरिए यह सारी सेवाएं एक ही ऐप में मिलेंगी।
यानी यात्रियों को अब अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी और सिर्फ एक सिंगल लॉगिन आईडी से सभी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा।
SwaRail ऐप की लॉन्चिंग के बाद यह सवाल उठ रहा है कि IRCTC ऐप को बंद किया जाएगा या नहीं? इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फिलहाल, IRCTC ऐप पहले की तरह कार्यरत रहेगा, लेकिन भविष्य में रेलवे इसे SwaRail में ही मर्ज कर सकता है।
अगर आप भी रेलवे का यह सुपर ऐप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिलहाल यह बीटा वर्जन में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर बीटा टेस्टिंग स्लॉट फुल हो चुके हैं। रेलवे ने अभी इसके स्टेबल वर्जन की रिलीज डेट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
SwaRail को चीन के WeChat की तरह माना जा रहा है, जहां यूजर्स को पेमेंट, सोशल मीडिया, वीडियो प्लेटफॉर्म, और टिकट बुकिंग जैसी सभी सुविधाएं एक ही ऐप में मिलती हैं।
इसी तरह Elon Musk भी X ऐप को एक सुपर ऐप बनाने की तैयारी कर रहे हैं। X Everything App के तहत यूजर्स को मैसेजिंग, सोशल मीडिया, ऑनलाइन पेमेंट, वीडियो स्ट्रीमिंग और न्यूज जैसी सभी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर दी जाएंगी। हाल ही में X ने Visa के साथ डिजिटल पेमेंट सर्विस को मजबूत करने के लिए पार्टनरशिप भी की है।