Google Photos Video Editing Tools. (सौ. Google)
Google Photos Video Editing Tools: Google Photos ने Android यूजर्स के लिए पांच नए वीडियो एडिटिंग फीचर्स लॉन्च किए हैं, जो Reels और शॉर्ट वीडियो बनाने वालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं। पहले जहां यह सिर्फ फोटो-स्टोरेज ऐप माना जाता था, अब इसमें मौजूद टेम्पलेट्स, सिंक्ड म्यूजिक, नया एडिटर और कस्टम टेक्स्ट जैसे फीचर्स इसे इंस्टाग्राम और YouTube Shorts जैसी रील बनाने का आसान टूल बना रहे हैं। बिना किसी अलग ऐप को डाउनलोड किए, आप सीधे Google Photos में अपने मोबाइल से प्रोफेशनल क्वालिटी वीडियो तैयार कर सकते हैं।
Google Photos अब हाइलाइट वीडियो को म्यूजिक और मीडिया के साथ ऑटो-सिंक कर देता है। “Create” टैब में जाकर Highlight Video चुनें और अपनी पसंद के फोटो-वीडियो सेलेक्ट करें, बाकी काम AI खुद संभाल लेगा। रील्स और व्लॉग क्रिएटर्स के लिए यह फीचर कंटेंट को और आकर्षक बनाता है।
नए अपडेट के साथ Google Photos में कई प्रीसेट वीडियो टेम्पलेट्स जोड़े गए हैं। इनमें पहले से म्यूजिक, टेक्स्ट और कट्स सेट होते हैं, जिससे यूज़र सिर्फ मीडिया चुनकर तुरंत शेयर करने योग्य वीडियो बना सकते हैं। कंपनी आगे और टेम्पलेट्स जोड़ने की तैयारी में है, जिससे क्रिएटिव ऑप्शन और बढ़ेंगे।
नए वीडियो एडिटर में मल्टी-क्लिप एडिटिंग, बेहतर टाइमलाइन और एडेप्टिव कैनवास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है। अब एडिटिंग में समय कम और क्रिएटिविटी में समय ज़्यादा लगेगा। स्टोरीलाइन तैयार करना भी अब पहले से सरल हो गया है।
यूजर्स अब Google Photos की इन-बिल्ट म्यूजिक लाइब्रेरी से साउंडट्रैक चुनकर वीडियो में जोड़ सकते हैं। इससे वीडियो का टोन, Energy और वाइब काफी बेहतर हो जाती है। यह फीचर कंटेंट क्रिएटर्स को अपने वीडियो को और प्रभावशाली बनाने में मदद देता है।
ये भी पढ़े: Shorts से पैसे कब मिलते हैं? YouTube ने खुद बताया सबसे बड़ा कंफ्यूज़न
नए एडिटर में यूज़र फॉन्ट, कलर और बैकग्राउंड विकल्प के साथ स्टाइलिश ओवरले टेक्स्ट जोड़ सकते हैं। इसके अलावा किसी एक क्लिप में अलग म्यूजिक या टेक्स्ट डालकर पूरी वीडियो को Unique लुक दिया जा सकता है। Android यूजर्स के लिए यह नया एडिटर अब डिफ़ॉल्ट वीडियो एडिटर की तरह काम करेगा, जिससे एडिटिंग और भी तेज़ हो जाएगी।
Google Photos के नए फीचर्स मोबाइल कंटेंट क्रिएटर्स को न्यूनतम मेहनत में प्रोफेशनल क्वालिटी Reels और Highlights बनाने का बेहतरीन मौका दे रहे हैं। अब एडिटिंग सॉफ्टवेयर की ज़रूरत नहीं सब कुछ एक ही ऐप में तैयार हो जाएगा।