फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 2024 में आपको 50% की छूट मिलने वाली है। (सौ. X)
नवभारत डिजिटल डेस्क. फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 2024 का आखिरी दिन आ चुका है, जो 31 अक्टूबर को है और कुछ घंटे बाद फ्लिपकार्ट की यह सेल खत्म हो जाएगी, लेकिन उससे पहले आप कुछ प्रोडक्ट्स को अपने घर मंगा सकते हैं। जिस पर आपको 50% की छूट मिलने वाली है। यह शानदार प्रोडक्ट्स हजारों रुपए की बचत के साथ आपको मिलेंगे। जिसमें आपको डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर के अलावा बैंक का डिस्काउंट भी देखने को मिलेगा।
25 लीटर का यह गीजर 57% की छूट के साथ आपको मिलने वाला है। डिस्काउंट के बाद इस मॉडल को आप 5,699 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसकी असली एमआरपी 13,490 रुपये है। इस गीजर के साथ आपको 2 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
ये भी पढ़े: Github के CEO ने इस कारण से की भारत की तारीफ, AI में बन बैठा है सरताज
LG ब्रांड का 1.5 टन वाला एसी फ्लिपकार्ट पर 53% की डिस्काउंट के साथ आपको देखने को मिलेगा, जो आपको 36,490 रुपये में मिलने वाला है। इसकी असली कीमत की बात करें तो यह 78,990 रुपये है। इसी के साथ आपको एक साल की प्रोडक्ट और 5 साल की पीसीबी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दी जाती है।
सर्दियों का मौसम आने वाला है, ऐसे में बजट की चिंता न करते हुए आप फ्लिपकार्ट की सेल में रूम हीटर भी आधे दाम पर ले सकते हैं। Crompton ब्रांड का रूम हीटर आपको 50% की छूट पर मिलने वाला है, जो 1,130 रुपये में आपके पास होगा। जिसकी असली कीमत 2,300 रुपये है। कंपनी की तरफ से इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है।
इस स्मार्ट वॉच पर आपको 80% की छूट देखने को मिलेगी, जो आपको 1,199 रुपये में मिल जाएगा। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट और AI वॉच असिस्टेंट जैसे फीचर्स इसमें आपको देखने को मिलेंगे, जो फुल चार्ज होने पर 7 दिनों तक काम करता है।
ये भी पढ़े: हैकर के हाथ से बचने के लिए, आज ही WhatsApp में करें ये सेटिंग
फ्लिपकार्ट की सेल में 183 लीटर का सिंगल डोर फ्रिज आपको 52% की छूट पर मिल जाएगा। भारी छूट पर इस फ्रिज को आप 11,890 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसकी असली कीमत 24,990 रुपये है। इस फ्रिज के साथ एक साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी भी दी जा रही है।