Slow Charging से है परेशान करें ये काम। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्मार्टफोन हमारी सबसे ज़रूरी चीज़ बन चुका है। लेकिन जब जरूरत के वक्त फोन की बैटरी साथ न दे और चार्जिंग भी घंटों के बावजूद कम हो, तो परेशानी होना लाज़मी है। बहुत से लोग इसी तरह की स्लो चार्जिंग की शिकायत करते हैं। आइए जानते हैं कि इसके पीछे की असली वजहें क्या हो सकती हैं।
फोन का चार्जिंग जैक डैमेज हो या उसमें गंदगी जमा हो गई हो, तो चार्जिंग की स्पीड पर असर पड़ता है। जैक के खराब होने पर चार्जर से सही कनेक्शन नहीं बनता, जिससे चार्जिंग धीमी हो जाती है।
सलाह: फोन को किसी प्रोफेशनल के पास दिखाएं और चार्जिंग पोर्ट की अच्छे से सफाई या रिपेयरिंग कराएं।
कई बार समस्या आपके चार्जर में होती है, खासकर तब जब आप लोकल या डुप्लिकेट चार्जर इस्तेमाल कर रहे हों। ऐसे चार्जर न तो सही वोल्टेज देते हैं और न ही स्टेबल करंट, जिससे फोन धीमे चार्ज होता है।
सलाह: हमेशा कंपनी द्वारा सुझाया गया ओरिजिनल चार्जर और केबल ही यूज़ करें।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आप चार्जिंग के समय भी फोन का भारी इस्तेमाल करते हैं – जैसे गेम खेलना, वीडियो कॉलिंग या स्ट्रीमिंग – तो बैटरी चार्ज होने के बजाय तेजी से खर्च भी होती रहती है।
सलाह: चार्जिंग के वक्त फोन को फ्लाइट मोड में डालें या स्विच ऑफ करके चार्ज करें। इससे चार्जिंग स्पीड बेहतर होगी।
फोन की स्लो चार्जिंग की समस्या आम है, लेकिन थोड़ी समझदारी और सही एक्सेसरीज़ के इस्तेमाल से इसे आसानी से दूर किया जा सकता है।