X ने दिवाली के मौके पर सभी को तोहफा दिया है। (सौ. Freepik)
नवभारत डिजिटल डेस्क. दिवाली के खास मौके पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने यूजर्स को एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि इस मौके पर X केवल 340 रुपए में प्रीमियम प्लान देने की घोषणा कर दी है और सस्ते में ब्लू टिक और X की प्रीमियम मेंबरशिप लेने का यूजर्स को बढ़िया मौका मिल रहा है। यदि आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक लगवाना चाहते हैं, तो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
X ने दिवाली ऑफर के तहत दो सब्सक्रिप्शन प्लान पर भारी डिस्काउंट रखा है। इसमें प्रीमियम और प्रीमियम प्लस प्लान शामिल किए गए हैं। X के प्रीमियम प्लान पर कंपनी ने 40% का ऑफर दिया है और छूट के बाद यह प्लान 566 से घटकर 340 रुपए हो जाएगा। इसी के साथ अगर 1 साल वाला प्लान लेना चाहते हैं, तो सिर्फ 4080 रुपए ही आपको देने पड़ेंगे, जबकि पहले इसके लिए आपको 6800 देने पड़ते थे।
इसके अलावा आपको इस ऑफर में और भी कई फायदे मिलेंगे, जिसमें हाफ एड्स इन फॉर यू एंड फॉलोइंग, लार्जर रिप्लाई बूस्ट, गेट पेड टू पोस्ट, चेकमार्क, Grok 2 AI असिस्टेंस, X प्रो, एनालिटिक्स, मीडिया स्टूडियो, क्रिएटर सब्सक्रिप्शन भी देखने को मिलने वाले हैं।
ये भी पढ़े: इंडोनेशिया में Apple iPhone 16 हुआ बैन, ये है कारण
प्रीमियम प्लस प्लान पर यूजर्स को 40% की भारी डिस्काउंट मिलेगा। इसमें यूजर हर महीने प्रीमियम प्लस प्लान के लिए केवल 680 रुपए ही देंगे, जबकि ओरिजिनल प्राइस 1,133 रुपये था। और अगर आप साल भर के लिए इसका रिचार्ज करते हैं, तो पहले आपको 13,600 रुपए देने पड़ते थे, लेकिन अब आपको 8160 रुपए ही देने होंगे। इस प्लान के साथ यूजर्स को कई सारे बेनिफिट्स भी मिलने वाले हैं, जिसके अंदर एडिट फ्री और लॉजिस्टिक रिप्लाई बूस्ट फीचर भी शामिल किया गया है। इसी के साथ फुली एड फ्री, लार्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट, राइट आर्टिकल्स, राडर को भी देखा जा रहा है।