Google Photos (Source. Design)
AI Photo Editing: गूगल ने भारतीय यूजर्स के लिए Google Photos ऐप में एक ऐसा नया फीचर लॉन्च किया है, जो फोटो एडिटिंग की दुनिया ही बदल सकता है। अब फोटो सुधारने के लिए न तो भारी-भरकम टूल्स सीखने की जरूरत होगी और न ही स्लाइडर घुमाने का झंझट। यूजर्स सिर्फ बोलकर या लिखकर अपनी तस्वीरों में मनचाहा बदलाव कर सकेंगे। यह नया फीचर पूरी तरह से AI-पावर्ड है और Gemini AI तकनीक पर आधारित है, जिसे खास तौर पर भारत जैसे विविध यूजर बेस को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
गूगल के मुताबिक, यूजर्स अब Google Photos से सीधे कह सकते हैं “बैकग्राउंड ब्लर कर दो”, “खिड़की की रिफ्लेक्शन हटा दो” या “फोटो की लाइटिंग बेहतर कर दो”। इतना ही नहीं, एक ही कमांड में कई बदलाव भी किए जा सकते हैं, जैसे फोटो को सीधा करना, शैडो ठीक करना और रंगों को ज्यादा ब्राइट बनाना। इसका मकसद फोटो एडिटिंग को उन लोगों के लिए भी आसान बनाना है, जिन्हें प्रोफेशनल एडिटिंग का कोई अनुभव नहीं है।
इस नए फीचर की खास बात यह है कि यह सिर्फ बैकग्राउंड एडिटिंग तक सीमित नहीं है। यूजर्स फोटो में मौजूद लोगों को लेकर भी बदलाव मांग सकते हैं, जैसे किसी दोस्त का चश्मा हटाना, आंखें खोलना या चेहरे पर मुस्कान जोड़ना। गूगल का कहना है कि यह फीचर यूजर के प्राइवेट फेस ग्रुप्स की मदद से ज्यादा सटीक नतीजे देता है, खासकर ग्रुप फोटो में, जहां छोटी-छोटी डिटेल्स अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं।
ये भी पढ़े: बच्चों की सेफ्टी पर सवाल, Meta के AI चैटबॉट्स पर गंभीर आरोप, जुकरबर्ग के दावों की सच्चाई
Google Photos में Nano Banana नाम का एक नया फीचर भी जोड़ा गया है, जो फोटो को सिर्फ सुधारता ही नहीं, बल्कि उसे पूरी तरह नया रूप देने की ताकत रखता है। इसकी मदद से यूजर्स कमरे में नया फर्नीचर जोड़ सकते हैं, फोटो का फ्रेम बढ़ा सकते हैं, पुरानी तस्वीरों को रीस्टोर कर सकते हैं या लोगों और पालतू जानवरों को बिल्कुल नए सीन में दिखा सकते हैं। यह फीचर खास उन लोगों के लिए है, जो अपनी तस्वीरों में क्रिएटिव टच देना चाहते हैं।
गूगल ने साफ किया है कि ये नए AI एडिटिंग फीचर्स हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, बंगाली और गुजराती समेत कई भारतीय भाषाओं में काम करेंगे। इसके साथ ही Google Photos में अब C2PA कंटेंट क्रेडेंशियल्स भी जोड़े जा रहे हैं, जिससे यह साफ पता चल सकेगा कि किसी फोटो में AI से क्या बदलाव किए गए हैं। इससे एडिट की गई तस्वीरों को लेकर पारदर्शिता बढ़ेगी और यूजर्स का भरोसा भी मजबूत होगा।