WhatsApp में कैसे Blue Trick का करें पता। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: Meta के लोकप्रिय चैटिंग ऐप WhatsApp ने निजी और पेशेवर बातचीत को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाई है। WhatsApp पर ब्लू टिक यह संकेत देता है कि आपके भेजे गए मैसेज को रिसीवर ने पढ़ लिया है। लेकिन कई बार यूजर्स को यह समस्या होती है कि मैसेज भेजने के बाद भी ब्लू टिक नजर नहीं आता। आइए जानें कि ऐसा क्यों होता है और इसके पीछे के कारण क्या हैं।
WhatsApp का रीड रिसिप्ट फीचर यह सुनिश्चित करता है कि मैसेज पढ़ा गया है। यदि मैसेज डिलीवर और पढ़ा गया हो, तो ब्लू टिक दिखाई देता है। हालांकि, कुछ परिस्थितियों में यह फीचर काम नहीं करता।
मैसेज डिलीवर न होना:
रीड रिसिप्ट डिसेबल:
ग्रुप चैट में:
एडिटेड मैसेज:
ब्लॉक किया जाना:
टाइम और डेट सेटिंग:
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें