Blood को मच्छरों के लिए बनाएगा जहर। (सौ. Science Daily)
Ivermectin Malaria Prevention: एक नए वैज्ञानिक अध्ययन में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। Ivermectin नामक एक दवा इंसान के खून को मच्छरों के लिए ज़हर में बदल देती है। जब किसी व्यक्ति को यह दवा दी जाती है और मच्छर उसे काटता है, तो मच्छर मर जाता है। यह दवा इंसानों के लिए पूरी तरह सुरक्षित मानी जाती है, जबकि मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लिए यह जानलेवा है।
Barcelona Institute for Global Health (ISGlobal) द्वारा किए गए अब तक के सबसे बड़े BOHEMIA अध्ययन में इस दवा की प्रभावशीलता सिद्ध हुई है। इस अध्ययन में शामिल संस्थानों – la Caixa Foundation, Manhiça Health Research Centre (CISM) और KEMRI-Wellcome Trust ने केन्या और मोज़ाम्बिक में यह शोध किया। इसके परिणाम प्रतिष्ठित The New England Journal of Medicine में प्रकाशित हुए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, 2023 तक दुनिया भर में मलेरिया के 26.3 करोड़ मामले और लगभग 5.97 लाख मौतें दर्ज की जाएँगी। मच्छरदानी (LLIN) और इनडोर स्प्रे (IRS) जैसे पारंपरिक उपाय अब कारगर नहीं रहे क्योंकि मच्छरों ने इनसे बचने के नए तरीके विकसित कर लिए हैं। अब वे बाहर या बेवक्त हमला करते हैं। इसलिए, एक नई रणनीति की तत्काल आवश्यकता है।
ये भी पढ़े: बिना इंटरनेट और GPS के भी भेज सकते हैं लोकेशन, जानिए ये आसान तरीका
यह अध्ययन विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेक्टर नियंत्रण सलाहकार टीम के पास पहुँच गया है और उन्होंने आगे गहन अध्ययन की सिफ़ारिश की है। ISGlobal की मलेरिया पहल की निदेशक रेजिना राबिनोविच ने कहा, “यह शोध मलेरिया के भविष्य को बदल सकता है। Ivermectin एक सिद्ध, सुरक्षित विकल्प है जो मौजूदा उपायों के साथ मिलकर कारगर साबित हो सकता है।”