Swiggy Instamart का शानदार ऑफर। (सौ. Swiggy)
नवभारत टेक डेस्क: ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी सेगमेंट में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बीच Swiggy Instamart ने ‘Maxxsaver’ नामक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर की मदद से ग्राहक एक ऑर्डर पर ₹500 तक की बचत कर सकते हैं। यह छूट ₹999 या उससे अधिक के ऑर्डर पर उपलब्ध होगी और यह फीचर ऐप पर ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाएगा। अच्छी बात यह है कि डिस्काउंट के बाद भी आपको 10 मिनट की फास्ट डिलीवरी का लाभ मिलेगा।
Swiggy का यह नया फीचर सीधे तौर पर Zepto के SuperSaver प्लान को चुनौती देता नजर आ रहा है। Maxxsaver न केवल डिस्काउंट देता है, बल्कि ग्राहकों को बड़ी शॉपिंग के लिए प्रोत्साहित भी करता है। कंपनी का फोकस अब ऑर्डर वैल्यू को बढ़ाने पर है।
यह ऑफर देश के उन 10 शहरों में उपलब्ध है, जहां Swiggy Instamart की सर्विस चालू है। लेकिन इस डिस्काउंट का लाभ केवल Swiggy BLCK मेंबर्स को ही मिलेगा। जब BLCK मेंबर्स का ऑर्डर ₹999 या उससे अधिक का होगा, तो उन्हें हर कैटेगरी पर यह छूट स्वतः लागू हो जाएगी। इससे ग्राहक सभी तरह के उत्पादों—दूध, किराना, स्नैक्स या फ्रोजन फूड—पर बचत कर सकेंगे।
Swiggy का उद्देश्य इस पहल के जरिए बड़े ऑर्डर्स को बढ़ावा देना है। कंपनी अपनी औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV) बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Instamart पर AOV ₹469 से बढ़कर ₹534 तक पहुंच चुका है, और Maxxsaver इसे और ऊपर ले जाने की रणनीति का हिस्सा है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
जहां Swiggy अपने ऑफर्स से बाजार में हलचल मचा रही है, वहीं Zepto भी अपने SuperSaver फीचर में सुधार कर प्रतिस्पर्धा को और रोचक बना रहा है।