AI Saree Trends बना बढ़ा खतरा। (सौ. Instagram)
AI Saree Trend Danger: आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर किसी की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। लोग अलग-अलग ट्रेंड्स फॉलो कर अपनी तस्वीरों को नया रूप देते हैं। लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो ने AI ट्रेंड को लेकर लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। खासतौर पर महिलाएं और लड़कियां, जो Gemini साड़ी ट्रेंड को फॉलो कर रही हैं, उनके लिए यह मामला काफी चिंताजनक हो सकता है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में Instagram इंफ्लुएंसर झलक भावनानी ने अपने डरावने AI अनुभव को साझा किया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी एक तस्वीर Gemini AI को दी थी ताकि वह Instagram पर चल रहे साड़ी ट्रेंड को फॉलो कर सकें। लेकिन जब तस्वीर का रिजल्ट सामने आया तो झलक के होश उड़ गए। असल तस्वीर में उन्होंने हरे रंग का फुल स्लीव सूट पहना हुआ था, लेकिन AI ने तस्वीर बदलकर उन्हें काले रंग की साड़ी और स्लीवलैस ब्लाउज़ पहना दिया। यह देखकर वह हैरान तो हुईं, लेकिन इसके बाद जो उन्होंने नोटिस किया, उसने उन्हें हिलाकर रख दिया।
झलक ने बताया कि AI से बनी तस्वीर में उनके बाएं बाजू पर तिल साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने सवाल उठाया कि जब उन्होंने फुल स्लीव वाली तस्वीर अपलोड की थी, तो AI को उनके तिल के बारे में कैसे पता चला? यह सोचकर उन्हें लगा कि कहीं AI हमारी प्राइवेसी में दखल तो नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, “मैंने फुल स्लीव में तस्वीर दी थी, तो AI ने कैसे जान लिया कि मेरे हाथ पर तिल है? यह देखकर मैं काफी डर गई और लंबे समय तक सदमे में रही।”
ये भी पढ़े: कंपन से बनेगी बिजली, वैज्ञानिकों ने खोजी नई क्रांतिकारी तकनीक
यह वीडियो झलक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @jhalakbhawnani से शेयर किया है। वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज़ और हजारों रिएक्शन्स आ चुके हैं। कई यूजर्स ने इसे बेहद गंभीर मामला बताते हुए चिंता जताई है। एक यूजर ने लिखा, “ये तो खतरनाक है, इस पर तुरंत विचार होना चाहिए।” दूसरे ने कमेंट किया, “कहा था ना, एआई सब जानता है।” वहीं एक और यूजर ने अनुभव साझा करते हुए लिखा, “हां, यही चीज मेरे साथ भी हुई है, मैंने अब गौर किया।”