Representative Image
महाराष्ट्र: हाल ही में औरंगाबाद शहर के पाडेगांव इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, दरअसल यहां अपनी बहनों के साथ खेलते समय गर्म पानी से जलने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, इलाज के दौरान मंगलवार (11 जुलाई) की रात बच्चे की मौत हो गई। बच्ची का नाम शिद्रा हारून शेख (2 साल) है।
दरअसल यह दुखद घटना तब घटी जब मां ने पिता के नहाने के लिए गर्म पानी रखा। इस घटना के बाद इलाके में हंगामा मच गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिता द्वारा नहाने के लिए किया गया गर्म पानी दो साल के बच्चे के शरीर पर गिरने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐसे में घटना की सूचना छावनी पुलिस को दी गयी है।
हारून शेख बाहर से घर आ रहा था, इसलिए उसकी पत्नी ने नहाने के लिए पानी गर्म किया था। हारुन की पत्नी बाथरूम में थी। पानी गर्म रखा गया। हारुन की तीन बेटियां वहां गैस के पास खेल रही थीं। इनमें तीसरी बच्ची पर खेलते वक्त गर्म पानी गिर गया। इसी बीच बच्ची की चीख सुनकर मां तुरंत दौड़ी। शिद्रा गंभीर रूप से झुलस गई। 11 जुलाई को घाटी में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना से शिद्रा का पूरा परिवार सदमे में है।