अंतिम पंघाल (सौजन्य-एक्स)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक से अब जल्द ही पहलवान अंतिम पंघाल और उनके सपोर्ट स्टाफ को वापस भेज दिया जाएगा। ओलंपिक के दौरान अंतिम और उनकी टीम पर अनुशासन का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए है। जिसके चलते उन्हें पुलिस कार्रवाई के लिए भी बुलाया गया था।
भारत के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है कि युवा पहलवान अंतिम पंघाल और उनके पूरे दल को पेरिस से निर्वासन का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इस युवा पहलवान ने अपना आधिकारिक मान्यता कार्ड अपनी छोटी बहन को सौंप दिया जिसे सुरक्षाकर्मियों ने खेल गांव से बाहर निकलते हुए पकड़ लिया।
अंतिम महिलाओं की 53 किग्रा स्पर्धा में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गई थी। आईओए के एक बयान में कहा गया, ‘‘भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा आईओए के संज्ञान में अनुशासनात्मक उल्लंघन का मामला लाए जाने के बाद पहलवान अंतिम और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस भेजने का फैसला किया है।”
In a major embarrassment for INDIA, woman grappler @AntimPanghal & her support staff are being deported from #Paris2024 for a major disciplinary breach
She allegedly handed her official Accreditation Card to her sister who was caught by security & taken to police@sportwalkmedia pic.twitter.com/DHTz82AQbM — The Delhi Crown || Follow Us for Latest Delhi News (@DelhiCrown) August 7, 2024
हालांकि आईओए ने अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में कुछ नहीं बताया लेकिन एक सूत्र ने पीटीआई को विस्तृत जानकारी दी। सूत्र ने कहा, ‘‘खेल गांव जाने के बजाय वह उस होटल में पहुंच गई जहां उसके कोच भगत सिंह और साथी अभ्यास पहलवान विकास, जो वास्तव में उसका कोच है, ठहरे हुए थे।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 किग्रा से पदक चूकी बर्थडे गर्ल मीराबाई चानू, चौथे स्थान से करना पड़ा संतोष
अंतिम ने अपनी बहन को खेल गांव जाने और अपना सामान लेकर वापस आने को कहा। उसकी बहन को किसी ओर के कार्ड पर अंदर जाने के कारण पकड़ा गया और उसे बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया।”
उन्नीस वर्षीय अंडर-20 विश्व चैंपियन अंतिम को भी पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया। इतना ही नहीं अंतिम के निजी सहयोगी स्टाफ विकास और भगत कथित तौर पर नशे की हालत में कैब में यात्रा कर रहे थे और उन्होंने किराया देने से इनकार कर दिया जिसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को बुला लिया।
यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट ने दुखी मन से किया संन्यास का ऐलान, लिखा- मां कुश्ती जीत गई, मैं हार गई
आईओए के एक अधिकारी ने गुस्से में कहा, ‘‘हम अभी मामले को ठंडा कर रहे हैं।” जब संपर्क किया गया तो विकास ने इस तरह की घटना में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आपको यह किसने बताया? अंतिम और उसकी बहन मेरे सामने बैठी हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)