नई दिल्ली: रविवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में मुकाबला खेला गया। लेकिन, यह मैच बारिश के कारण रुक गया। अब यह मैच आज यानी 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के मैच के लिए एसीसी ने पहले ही ‘रिजर्व डे’ के बारे में एलान किया था। वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कोलंबो से मौसम की ताजा जानकारी दी है।
वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक वीडियो शेयर कर कोलंबो के मौसम का हाल बताया। उन्होंने वीडियो में कहा, “अपडेट कोलंबो से, रातभर रुक-रुक बारिश होती रही है, लेकिन अब क्लियर है…क्लियर नहीं, लेकिन आप बादल देख सकते हैं और हवा है। अभी तो ठीक लग रहा है, लेकिन देखें मैच शुरू होने तक क्या होता है। देखिए, मैं जानता हूं कि ये सबके लिए निराशाजनक है, लेकिन मौसम को आप कंट्रोल नहीं कर सकते। उम्मीद करता हूं कि मौसम अच्छा हो जाए, उम्मीद करता हूं कि आप अच्छा क्रिकेट एंजॉय करें।”
मालूम हो कि, मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 24।1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। इसके बाद बारिश की वजह से मैच आगे नहीं बढ़ सका। वहीं विराट कोहली (8*) और केएल राहुल (17*) क्रीज़ पर मौजूद थे।