File Photo
-विनय कुमार
Asia Cup -2022 के बाद ICC ने ताज़ा T20 बैटिंग रैंकिंग जारी की है। इस ताज़ा रैंकिंग में 14 पायदान छलांग मारते हुए 15वें नंबर पर आ गए हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप में भारतीय टीम की तरफ से सबसे बढ़िया प्रदर्शन किया था। इस सीजन में उनके बल्ले से 2 बेहतरीन हाफ सेंचुरी और सुपर फोर के अंतिम मैच में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ सिर्फ़ 61 गेंदों में 12 चौके और 6 छक्कों की। मदद से 122 रनों की नाबाद पारी ने बड़ा काम किया। अपने आलोचकों के मुंह पर तगड़ा तमाचा तो मारा ही, उनकी असली फॉर्म एक बार फिर लौट आई।
ताज़ा रैंकिंग में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जो जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के रैंकिंग में टॉप-15 प्लेयर्स में शुमार हैं।
आपको ध्यान दिला दें कि Asia Cup -3022 से पहले विराट कोहली ICC T20I Ranking में 33वें पायदान पर थे। एक बार फिर अपनी सिग्नेचर फ़ॉर्म में वापसी कर उन्होंने दुनिया के टॉप बल्लेबाज़ों की नींद ज़रूर उड़ा दी है।
Big rewards for star performers from the #AsiaCup2022 in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 📈
Details ⬇️ https://t.co/B8UAn4Otze
— ICC (@ICC) September 14, 2022
गौरतलब है कि, भारत के पूर्व कप्तान और मौजूदा टीम के धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली के बल्ले से करीब 3 साल बाद IND vs AFG Asia Cup -2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सेंचुरी निकली।