File Photo
– विनय कुमार
आज शाम साढ़े सात बजे Asia Cup, 2022 का फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK Final) के बीच खेला जाएगा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और घातक तेज़ गेंदबाज़ रहे वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भविष्यवाणी की है कि आज के मुकाबले को कौन सी टीम जीतेगी।
वसीम अकरम ने एक यूट्यूब चैनल से अपनी खास बातचीत में कहा, “एशिया कप का खिताब (Asia Cup-2022 Final Match) पाकिस्तान की टीम जीत सकती है। पाक टीम को अपनी गलतियों से सीखकर इस मैच में उतरना होगा।” वसीम अकरम ने अपने देश की टीम को चेताया भी कि पाकिस्तानी टीम को श्रीलंका की टीम से सतर्क रहना होगा। क्योंकि, श्रीलंका एक यंग टीम है और कुछ कर गुजरने के इरादे के साथ मैदान पर (Asia Cup -2022 Final Match Dubai) उतर रही है। ऐसे में पाकिस्तान को श्रीलंका से सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने आगे कहा कि, जिस तरह से सुपर फोर के अंतिम मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया है, उसके मद्देनजर पाकिस्तान को आज फाइनल मुकाबले में संभल कर खेलना होगा। खेल के सभी डिपार्मेंट में श्रीलंका से सावधान रहना होगा। वसीम अकरम ने कहा कि इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम ने बढ़िया प्रर्दशन किया है। लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ़ पिछले मैच में टीम का प्रदर्शन ऐवरेज था। मोहम्मद रिज़वान और बाबर आज़म के जल्दी आउट होने के बाद यह एहसास हुआ कि पाकिस्तान का मिडल ऑर्डर अब भी कमजोर है। इसलिए पाकिस्तान को फाइनल मैच में अपने मध्यम क्रम की बल्लेबाज़ी को लेकर उपाय निकालने होंगे।