कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (सौजन्यः एक्स)
चेन्नई: आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर होना है। यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने आईपीएल के इस सीजन में धमाल मचाया है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी कांटे के टक्कर का देखने मिल सकता है।
आईपीएल में अब तक के इतिहास को देखें तो केकेआर ने दो बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि एसआरएच ने एक बार आईपीएल ट्रॉफी उठाई है। ऐसे में दोनों ही टीमें एड़ी-चोटी का जोर लगाकर यह आईपीएल खिताब अपने नाम करने की पूरी कोशिश करेगी। यह मैच काफी रोमांचक साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स के बारे में विस्तार से…
SRH vs KKR हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
SRH और KKR के बीच आईपीएल में अब तक कुल 27 मैच खेले गए हैं, जिसमें 18 मैच में केकेआर को जीत मिली है, जबकि 9 मैच में हैदराबाद ने जी दर्ज की है। पिछले 5 मैचों में केकेआर ने हैदराबाद पर दबदबा बनाकर रखा है, पिछले 5 मैचों के नतीजे को देंखे तो 4 मैच केकेआर ने जीते हैं तो वहीं एक मैच हैदराबाद की टीम जीतने में सफल रही है। वहीं केकेआर के खिलाफ हैदराबाद का हाईएस्ट स्कोर 228 रन है, जबकि हैदराबाद का केकेआर के खिलाफ बेस्ट स्कोर 208 रन रहा है। ऐसे में देखा जाए तो केकेआर को पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।
KKR संभावित प्लेइंग XI:
सुनील नरेन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर: अनुकूल रॉय/नीतीश राणा।
SRH संभावित प्लेइंग XI:
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर: शाहबाज़ अहमद/उमरान मलिक।