पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (सौजन्य : सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति किसी से छुपी नहीं है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। हाल ही में पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने वनडे और टी 20 क्रिकेट टीम की कैपटेन्सी से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले 4 महीनों से सैलरी भी नहीं मिली है।
एक तो खिलाड़ी बिना सैलरी के 4 महीने से क्रिकेट खेल रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ इन खिलाड़ियों के सिर पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहिसन नकवी ने अपने बयान में कहा है कि, ” अब फिटनेस टेस्ट में फेल होने वाले क्रिकेटर्स को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ सकता है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि इस समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट मिलना बाकी है। कॉन्ट्रैक्ट में देरी के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों में नाराजगी स्पष्ट रुप से दिखायी दे रही है। पाकिस्तानी क्रिकेट से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स कॉन्ट्रैक्ट के हो रही देरी के कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी काफी निराश नजर आ रहा है। आपको बता दें कि साल 2023 में साल 2026 तक के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बनाया गया था।
ये भी पढ़ें :- महिला टी20 वर्ल्ड कप में होगा नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, अब और एक्यूरेट होगा DRS
इसी रिपोर्ट में ये बात भी सामने आयी है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पिछले 4 महीने से किसी भी प्रकार की कोई सैलरी भी नहीं मिली है। रिपोर्ट में ये बात भी कही गई है कि साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रदर्शन के चलते पीसीबी को एक बार फिर कॉन्ट्रैक्ट रिव्यू करने को लेकर मजबूर किया जा चुका था।
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ही पाकिस्ताम क्रिकेट टीम खराब परफॉर्मेंस से जूझ रही है। इस वर्ल्ड कप सीरीज में भी टीम सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बना पायी थी। साल 2024 में खेले गए टी 20 वर्ल्ड कप में भी इस क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस सीरीज में टीम सुपर 8 की पोजिशन में भी नहीं पहुंच पायी थी। इस सीरीज में अमेरिका और भारत से हारने के बाद टीम ग्रुप स्टेज से भी बाहर हो गयी थी। कुछ समय पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम से साथ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज में भी पाकिस्तानी टीम को 2-0 से करारी हार मिली है।