निशा दहिया (सौजन्य-एक्स)
पेरिस: पेरिस ओलंपिक में महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही निशा दहिया सेमीफाइनल में अपनी जगह नहीं बना पायीं। निशा मैच के आखिरी पलों में चोटिल हो गईं। जिसका फायदा विरोधी प्रतिभागी ने उठाया और बढ़त बना ली।
भारतीय पहलवान निशा दहिया दायें हाथ में चोट के कारण शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख सकीं और महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को उत्तर कोरिया की पाक सोल गम से हार गयी। सोल गम ने निशा को 10-8 से शिकस्त दी।
एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता पहलवान निशा ने उत्तर कोरिया की पहलवान के खिलाफ शुरुआती कुछ सेकेंड में ही 4-0 की बढ़त बना ली। उन्होंने इसके बाद तीन मिनट के शुरुआती पीरियड में रक्षात्मक रवैया अपनाकर उत्तर कोरिया की पहलवान को कोई मौका नहीं दिया।
🚨 Nisha Dahiya campaign at Paris Olympic has officially ended as she won't be able to Qualify via Repechage
He QF opponent Pak SG 🇰🇵 lost to Elor A 🇺🇲 in Semi Finals 0-10 within two minutes of match
Nisha definitely would have given Elor a tough fight here pic.twitter.com/V9mTk1h8TC
— The Khel India (@TheKhelIndia) August 5, 2024
सोल गम ने दूसरे पीरियड में आक्रामक शुरुआत कर एक अंक हासिल किया लेकिन निशा ने उन्हें रिंग से बाहर निकल कर अपनी बढ़त 6-1 कर ली। उन्होंने दो और अंक के साथ अपनी बढ़त मजबूत की लेकिन इस दौरान उनका दाहिना हाथ गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक से बढ़ी एक और मेडल की आस, 3000 मीटर स्टीपलचेज में अविनाश साबले ने किया क्वालिफाई
अभी मुकाबले में एक मिनट बचा था और 25 साल की यह पहलवान दर्द से कराहने लगी थी। उन्होंने इलाज के बाद खेल शुरू किया लेकिन उत्तर कोरिया की पहलवान को रोकने में सफल नहीं रही। वह नम आंखों के साथ मैट से नीचे उतरी।
निशा को अब इंतजार करना होगा कि उन्हें रेपेचेज के जरिए कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिलता है या नहीं। अगर पाक सोल गम फाइनल में पहुंची तो निशा रेपेचेज दौर में जाएंगी। सोल गम देर रात सेमीफाइनल में अमेरिका की एमित एलोर की चुनौती का सामना करेगी।
यह भी पढ़ें- ब्रॉन्ज मेडल मैच में चूक गया ‘लक्ष्य’, मलेशिया के ली जी जिया के हाथों मिली करारी हार
निशा ने इससे पहले अंतिम 16 के मैच में यूक्रेन की तेतियाना सोवा के खिलाफ विजयी शुरुआत की थी। निशा ने यूक्रेन की पहलवान को 6-4 से हराया। निशा शुरुआत में तेतियाना से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने 4-4 से बराबरी करने के बाद आखिरी कुछ सेकेंड में तेतियान को मैट से बाहर निकाल कर दो अंक हासिल कर जीत दर्ज की।
(एजेंसी इनपुट के साथ)