मनु भाकर के दोनों ब्रॉन्ज मेडल होंगे वापस! शिकायत के बाद हुआ बड़ा फैसला, फ्रांसीसी कंपनी ने उठाया कदम
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत की स्टार पिस्टल शूटर मनु भाकर के पेरिस ओलंपिक के दो ब्रॉन्ज मेडल को समान मेडल से बदला जाएगा, क्योंकि मनु उन एथलीटों के बड़े ग्रुप में शामिल हैं, जिन्होंने इसको लेकर शिकायत की है कि उनके मेडल पहले ही खराब हो चुके हैं। हाल के दिनों में दुनिया भर के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपने घिसे-पिटे पदकों की फोटो साझा की हैं।
बता दें कि मनु भाकर के मेडल का रंग उतर गया है और मेडल लंबे समय से वैसा हा है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने इसको लेकर कहा कि क्षतिग्रस्त पदकों को व्यवस्थित रूप से फ्रांसीसी राज्य टकसाल (Monnaie de Paris) द्वारा बदला जाएगा तथा मूल पदकों के समान ही नया पदक तैयार किया जाएगा।
बता दें कि प्रत्येक ओलंपिक पदक के केंद्र में लगे लोहे के टुकड़ों का वजन 18 ग्राम है। फ्रांसीसी राज्य टकसाल एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है और यह फ्रांस के लिए सिक्के तथा अन्य मुद्रा बनाती है। आने वाले हफ्तों में सभी क्षतिग्रस्त और दोषपूर्ण पदकों को बदल दिया जाएगा, क्योंकि पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति मोनाई डे पेरिस के साथ मिलकर इस मामले में काम कर रही है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें!
मालूम हो कि पेरिस में 2024 ओलंपिक तथा पैरालिंपिक पदकों में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर के टुकड़े भी शामिल थे। पेरिस 2024 के लिए 5,084 गोल्ड, रजत और कांस्य पदक लक्जरी आभूषण तथा घड़ी फर्म चौमेट (LVMH समूह का हिस्सा) द्वारा डिजाइन किए गए थे और मोनाई डे पेरिस द्वारा इसका निर्माण किया गया था।
बता दें कि मनु भाकर ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अपने ओलंपिक में जीते हुए दोनों कांस्य पदक को प्रदर्शित किए थे। पैपराजी द्वारा ली गई उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया था। कई लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की थी। जिसके बाद उन्होंने लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा था कि वह गर्व के साथ मेडल पहनती हैं।