आईपीएल 2024 फाइनल कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद
चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद 8 विकेट से शिकस्त देते हुए तीसरी बार खिताब अपने नाम किया है। टॉस जीतने के बाद पहली बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 113 रन पर ही ढेर हो गई, वहीं लक्ष्य पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11वें ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 26 गेंद में 52 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली।
????????? ?? #??????? ???? ?? The ??????? ?????? ??????! ?#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/iEfmGOrHVp — IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
113 रन पर सिमटी हैदराबाद
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की शानदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 फाइनल में 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गयी। यह आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर भी है। केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो दो विकेट चटकाये। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस 24 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे।
Innings Break! A relentless bowling effort in the #Final from Kolkata Knight Riders ?? A ? of 1️⃣1️⃣4️⃣ to achieve glory? Can #SRH turn things around things around with the ball? ? Scorecard ▶️ https://t.co/lCK6AJCdH9#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/DLqIvWQoKf — IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
SRH ने जीता टॉस
आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खिताबी मुकाबला खेला जा रहा है। यह फाइनल मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हो रहा है। दोनों टीमों का प्रदर्शन इस साल काफी शानदार रहा। ऐसे में दोनों के बीच यह मैच काफी रोमांचक साबित हो सकता है। ऐसे में आज के मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
? Toss Update ? Sunrisers Hyderabad ? elect to bat in the #Final against Kolkata Knight Riders ? Follow the Match ▶️ https://t.co/lCK6AJCdH9#TATAIPL | #KKRvSRH | #TheFinalCall pic.twitter.com/f4PWxfLFEK — IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन।