2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी (सौ.सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आज 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया है। अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने 11वीं बार झंडा फहराया है। झंडा फहराने के बाद पीएम मोदी ने स्वर्णिम काल में भारत की उपलब्धियों और 2047 के विकसित भारत की नीतियों को लेकर बात कही। पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक के खिलाड़ियों के सम्मान में बात कही तो वहीं पर आने वाले साल 2036 में ओलपिंक खेलों के आयोजन को लेकर संभावना जारी की है। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान वहां उपस्थित ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख किया।
जी-20 शिखर सम्मेलन ने भारत को बताया सशक्त
मोदी ने कहा, ‘‘आज हमारे साथ तिरंगे झंडे के नीचे वे नौजवान बैठे हैं जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत का परचम लहराया है। मैं अपने देश के सभी खिलाड़ियों को 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं।”उन्होंने कहा, ‘‘हम नए सपने, नए संकल्प और पुरुषार्थ के साथ नए लक्ष्यों की तरफ बढ़ेंगे।”प्रधानमंत्री ने पैरा-ओलंपिक के लिए भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि भारत में बड़े से बड़े कार्यक्रम आयोजित करने की ताकत है। मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हो, वह हिंदुस्तान की धरती पर हो। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं।”
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
(वीडियो सोर्स: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी/यूट्यूब) pic.twitter.com/PYgSyrrDuS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2024
भारत में ओलंपिक में 6 पदक किए हासिल
बीते दिनों ही पेरिस में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों के आयोजन में भारत के नाम 6 पदक दर्ज रहें। ओलंपिक खेलों के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में पदक जीते हैं इसमें सबसे ज्यादा कांस्य पदक भारत ने जीते हैं तो वहीं पर एक सिल्वर भारत को मिला है। इसके अलावा भारत को ओलंपिक में सोने के पदक की उम्मीद थी लेकिन यह सपना पेरिस के ओलंपिक में नजर नहीं आया हैं। इससे पहले तोक्यो ओलंपिक के दौरान भारत का काल स्वर्णिम हुआ था जिसमें भारत को खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सोने का पदक दिलाया था।