स्वेन-गोरान एरिक्सन (सौजन्यः एक्स)
सुने (स्वीडन): इंग्लैंड फुटबॉल टीम के दिग्गज कोच स्वेन गोरान एरिकसन का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पांच साल तक इंग्लैंड के कोच रहे थे। जबकि क्लब स्तर पर इटली, पुर्तगाल और स्वीडन में ट्रॉफी जीतने का भी काम किया है। वह कैंसर से जुझ रहे थे।
एरिकसन की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार सोमवार को परिवार की मौजूदगी में उनका निधन हो गया। आठ महीने पहले उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें अग्नाशय के कैंसर का पता चला है और उनके पास जीने के लिए अधिकतम एक साल बचा है।
Really heartbreaking news that Sven-Goran Eriksson has passed away at 76.
We’ll forever be grateful that he lived his dream by managing Liverpool at Anfield.
Our thoughts are with all of Sven’s family and friends ❤️ pic.twitter.com/ACQxLLhGsD
— Anfield Edition (@AnfieldEdition) August 26, 2024
एरिकसन के निधन के बाद दुनिया भर से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है जिसमें उनके पूर्व शिष्य और क्लब भी शामिल हैं। अपने देश में ‘स्वेनिस’ के नाम से मशहूर एरिकसन का खेल करियर नौ साल का था और उन्होंने 27 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने इसके बाद अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की और 2001 में इंग्लैंड ने उन्हें अपनी राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया।
एरिकसन ने 2002 और 2006 के विश्व कप में डेविड बेकहम, स्टीवन गेरार्ड और वेन रूनी सहित इंग्लैंड के खिलाड़ियों की ‘स्वर्णिम पीढ़ी’ का मार्गदर्शन किया और टीम को क्रमशः ब्राजील और पुर्तगाल के खिलाफ बाहर होने से पहले दोनों टूर्नामेंटों में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- राजनीति को टारगेट नहीं बनाएंगी मनु भाकर, बोली- ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना ही लक्ष्य
इंग्लैंड की टीम एरिकसन के मार्गदर्शन में 2004 में यूरोपीय चैंपियनशिप में भी खेली और वहां भी उसे 2006 विश्व कप की तरह क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में हार मिली।
(एजेंसी इनपुट के साथ)