आईपीएल 2026 ऑक्शन (फोटो-सोशल मीडिया)
Who Needs What In IPL 2026 Auction: IPL 2026 के मिनी ऑक्शन में इस बार कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। यह नीलामी आज 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित होने जा रही है। इन 369 खिलाड़ियों में से 77 खिलाड़ियों की किस्मत चमकने की उम्मीद है, क्योंकि सभी 10 फ्रेंचाइज़ी अपनी-अपनी टीम को और मज़बूत करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
मिनी ऑक्शन में तीन बार की IPL चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इस नीलामी में सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी। वहीं, इसके उलट पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) के पास सीमित बजट बचा है और वह अधिकतम पांच खिलाड़ियों को साइन करने के लिए सिर्फ़ 2.75 करोड़ रुपये खर्च कर पाएगी।
पिछले IPL मिनी ऑक्शन में तेज गेंदबाज़ों और ऑलराउंडरों पर फ्रेंचाइज़ियों ने खुलकर पैसा लुटाया था और इस बार भी वही ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। मौजूदा नीलामी सूची में कैमरून ग्रीन, मथीशा पथिराना और लियाम लिविंगस्टोन जैसे बड़े नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों को हासिल करने के लिए कई टीमों के बीच ज़ोरदार बोली देखने को मिल सकता है। आइए, जानते हैं कि सभी 10 टीमों को कौन से खिलाड़ी की जरूरत है। जिससे उनकी टीम और मजबूत हो जाएं। वहीं आपको बताएंगे कि कौन सी टीम कितने खिलाड़ियों का शामिल कर सकती है।
IPL 2025 की टीम से केवल 12 खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बड़े बदलाव की दिशा में आगे बढ़ रही है। ऐसे में IPL 2026 की नीलामी में शाहरुख खान की यह टीम कई बड़े नामों को साइन करने की कोशिश करती नज़र आ सकती है। टीम की जरूरतों की बात करें तो KKR को कम से कम दो भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज़, एक मज़बूत ओपनर, और दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के लिए एक आदर्श व लंबे समय का रिप्लेसमेंट चाहिए। इसके अलावा, टीम की गेंदबाज़ी को मज़बूती देने के लिए KKR की नज़र कुछ क्वालिटी विदेशी तेज़ गेंदबाज़ों पर भी रहेगी।
पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए IPL 2026 की नीलामी में श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना को दोबारा साइन करना सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा, CSK की नज़र कुछ ऐसे क्वालिटी विदेशी ऑलराउंडरों पर भी रहेगी, जो मिडिल ऑर्डर में टीम को मज़बूती दे सकें और रवींद्र जडेजा की तरह बल्लेबाज़ी के साथ-साथ गेंदबाज़ी में भी अहम योगदान दे सकें।
IPL 2026 की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्राथमिकता एक क्वालिटी स्पिनर (संभावित रूप से भारतीय), एक बड़े विदेशी ऑलराउंडर, और मोहम्मद शमी को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड करने के बाद टीम की तेज गेंदबाज़ी को मज़बूती देने के लिए कुछ भारतीय तेज गेंदबाज़ों को साइन करना होगा।
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को एक प्रमुख विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की कमी खलती नज़र आई थी। ऐसे में IPL 2026 की नीलामी में टीम इस कमी को दूर करने के लिए किसी बड़े विदेशी पेसर को साइन करने की कोशिश कर सकती है। इसके अलावा, LSG की प्राथमिकता रवि बिश्नोई को दोबारा साइन करने या फिर उनकी जगह किसी शीर्ष भारतीय स्पिनर को टीम में शामिल करने पर भी रहेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2026: ऑक्शन से पहले BCCI का बड़ा ऐलान, जानिए कब से शुरू होगा IPL का 19वां सीजन
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास इस समय पांच विदेशी स्लॉट खाली हैं। ऐसे में IPL 2026 की नीलामी में टीम कम से कम दो ऐसे विदेशी बल्लेबाज़ों को साइन कर सकती है, जो टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकें। इसके अलावा, दिल्ली की नज़र दो विदेशी ऑलराउंडरों पर भी रहेगी, ताकि टीम का संतुलन मज़बूत किया जा सके।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए IPL 2026 की नीलामी में मुख्य लक्ष्य अपने चोटिल विदेशी स्टार तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड के लिए एक भरोसेमंद बैकअप साइन करना होगा। डिफेंडिंग चैंपियन ने इस नीलामी से लियाम लिविंगस्टोन को भी रिलीज़ कर दिया है, और संभावना है कि टीम उनके स्थान पर उन जैसे किसी विदेशी ऑलराउंडर को साइन करेगी।
रॉयल्स ने IPL 2026 नीलामी से पहले ट्रेड डील के जरिए तीन खिलाड़ी रवींद्र जडेजा, सैम करन और डोनोवन फरेरा को अपनी टीम में शामिल किया है। अबू धाबी में होने वाली नीलामी में टीम एक विदेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ को साइन करने पर विचार कर सकती है, जो संभवतः नंबर 3 पोजीशन पर भी बल्लेबाज़ी कर सके। इसके अलावा, रॉयल्स की प्राथमिकता एक स्पेशलिस्ट स्पिनर की साइनिंग पर भी रहेगी, और बाज़ार में कई उभरते हुए भारतीय टैलेंट उपलब्ध हैं, जिन पर टीम की नजर होगी।
गुजरात टाइटन्स (GT) के पास IPL में एक मजबूत टॉप ऑर्डर और तेज़ व स्पिन गेंदबाज़ी आक्रमण मौजूद है, लेकिन टीम को मिडिल ऑर्डर में पावर की कमी महसूस होती है। यही वह क्षेत्र है जिसे 2022 के चैंपियन इस साल की नीलामी में मजबूत करना चाहेंगे। इसके अलावा, GT की प्राथमिकताओं में कगिसो रबाडा के लिए एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ का बैकअप साइन करना भी शामिल है।
पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपनी IPL 2025 टीम से 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। IPL 2026 की नीलामी में टीम 11.50 करोड़ रुपये के साथ मैदान में उतरेगी। दो बार की IPL फाइनलिस्ट PBKS इस बार जोश इंग्लिस की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को साइन करना चाह सकती है, जिन्हें टीम ने अगले साल उनकी सीमित उपलब्धता के कारण रिलीज़ कर दिया था।
IPL 2026 की नीलामी में मुंबई इंडियंस (MI) की प्राथमिकता रयान रिकेल्टन के लिए एक बैकअप विकेटकीपर साइन करना होगी। चूंकि टीम के पास एक विदेशी स्लॉट खाली है, इसलिए MI संभावित रूप से क्विंटन डी कॉक या जॉनी बेयरस्टो जैसे खिलाड़ियों को टारगेट कर सकती है, जो पहले MI के लिए खेल चुके हैं।