वेस्टइंडीज की टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस सीरीज के बाद पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान की दौरा करेगी। इस दौरे की सबसे खास बात यह है कि वेस्टइंडीज की टीम अब 18 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है।
वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में 18 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के इस्लामाबाद पहुंच गई है। वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2006 में टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम ने हालांकि इस बीच दो बार लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया है।
West Indies Test squad arrives in Pakistan for the two-match series 🏏#PAKvWI pic.twitter.com/uoJKU4UHd7 — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 6, 2025
वेस्टइंडीज की टीम 17 जनवरी से मुल्तान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले इस्लामाबाद में 10 जनवरी से पाकिस्तान शाहीन्स (पाकिस्तान की ए टीम) के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट 25 जनवरी से मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित भी कर दी गई है और पाकिस्तान पहुंच भी गई है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल का आखिरी सीरीज है। दोनों टीमें अंक तालिका में निचले स्थान पर है। इस साइकल का फाइनल 11 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जिसके लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल में प्रवेश कर गई है। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल के बाद अगले साइकल की शुरुआत होगी।
क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), एलिक एथानाजे, कीसे कार्टी, जोशुआ डा सिल्वा, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, अमीर जांगू, मिकाइल लुइस, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वारिकन।