वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
पटना: आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने एक साथ कई कीर्तिमान अपने नाम किया। इस सीजन को वैभव ने खास बना दिया। वैभव ने इस सीजन में 35 गेंदों पर शतक बनाकर सबसे तेज शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इस दौरान उन्होंने कुछ और अच्छी पारियां खेली। राजस्थान का सफर अब आईपीएल में खत्म हो गया है। वैभव अपने घर समस्तीपुर लौट गए हैं। जहां उनका खास तरीके से स्वागत हुआ।
वैभव के घर पहुंचने पर उनके परिवार वाले, उनके दोस्तों और आस पास के लोगों को धूम धाम से स्वागत किया। उन्होंने वैभव के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए केक काटा और उन्हें माला पहनाई। वैभव पर आज सिर्फ उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि पूरे देश को गर्व है कि इतने छोटे उम्र में वो बड़े-बड़े कारनामे कर रहे हैं।
वैभव के घर पहुंचने के बाद सेलिब्रेशन का वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया। जिसमें राजस्थान ने कैप्शन में लिखा कि वो आईपीएल खेलने वैभव के रूप में घर से निकला था। लेकिन जब आईपीएल खेलकर लौटा तो बॉस बेबी वैभव बन गया। उनका स्वागत कुछ बॉस बेबी की तरह हुआ।
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था, तब वह 13 साल के थे। वो सबसे कम उम्र में आईपीएल में शामिल होने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते हुए सबसे कम उम्र में डेब्यू का इतिहास बनाया। उसके बाद से तो वैभव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वो कारनामा पर कारनामा करते चले गए।
राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव ने 7 मैचों में 252 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक के साथ एक अर्धशतक भी जमाया। गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में शतकीय पारी खेलने के बाद इस सीजन के अपने अंतिम मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली।
वैभव के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई ने वैभव को अंडर-19 के टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए शामिल कर दिया है। जहां इंडिया अंडर-19 की टीम वहां अभ्यास मैचों के साथ वनडे और मल्टी डे मैच भी खेलेगी। इस टीम का कप्तान आयुष म्हात्रे को बनाया गया है। जो आईपीएल में सीएसके लिए खेल रहे हैं।