फैंस इस लीग में भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और पृथ्वी शॉ जैसे बड़े खिलाड़ियों को खेलते हुए देख सकते हैं। साथ ही मुशीर खान और अंगकृष रघुवंशी जैसे मुंबई के युवा खिलाड़ी भी इस बार मैदान में नजर आएंगे। इसके अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने फैसला किया है कि वह वंचित बच्चों और BMC स्कूलों के छात्रों को भी मैच दिखाने के लिए आमंत्रित करेगा, ताकि वे इस अनुभव से प्रेरित होकर बड़े सपने देख सकें।
टेस्ट टीम में चुने जाने पर बोले साई सुदर्शन, इस लम्हे को बताया करियर का सबसे खास पल