बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट (सौजन्य-एक्स)
कोयंबटूर: बूची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में जरिए इस बार ये खिलाड़ी टेस्ट मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रख वापसी करने की कोशिश करेंगे। इन खिलाड़ियों में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और सरफराज़ खान भी शामिल है।
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपना टेस्ट करियर पटरी पर लाने के लिए बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जिसमें उनकी टीम मुंबई मंगलवार से यहां शुरू होने वाले मैच में टीएनसीए 11 का सामना करेगी।
श्रेयस अय्यर भी मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और वह भी सत्र की शुरुआत में होने वाले इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगे। अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच फरवरी में खेला था।
Sarfaraz Khan, Shreyas Iyer & Suryakumar Yadav during the practice session in Coimbatore on Monday ahead of the BuchiBabu Invitation Cricket Tournament match against TNCA XI🥶💙🏏#SuryakumarYadav pic.twitter.com/SjU8l3Qtaf
— Surya-Accelerator-Kumar-Yadav (@AbhisekPan9122) August 26, 2024
कई स्टार खिलाड़ियों से सजी मुंबई की टीम का नेतृत्व सरफराज खान करेंगे जिनके लिए सभी शीर्ष खिलाड़ियों की वापसी के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाना आसान नहीं होगा। सरफराज ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था।
विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत अलग-अलग कारण से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला में नहीं खेल पाए थे लेकिन उनके बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगी पाकिस्तान टीम
बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दौर के मैच में सभी का ध्यान निश्चित तौर पर सूर्यकुमार पर रहेगा जिन्होंने अपना एकमात्र टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 2023 में खेला था।
सूर्यकुमार ने इसके बाद सीमित ओवरों की क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। बुची बाबू टूर्नामेंट सूर्यकुमार और अन्य स्टार खिलाड़ियों के लिए दलीप ट्रॉफी के लिए अभ्यास का काम करेगा। दलीप ट्राफी पांच सितंबर से शुरू होगीं। सूर्यकुमार ने अपना अंतिम प्रथम श्रेणी मैच पिछले साल दलीप ट्राफी में ही खेला था। तब वह चार पारियों में केवल 71 रन बना पाए थे।
यह भी पढ़ें- पहली बार महिला हॉकी इंडिया लीग की मेजबानी करेगा भारत
सरफराज ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। उन्होंने पांच पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)