न्यूयॉर्कः दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप डी मैच में शनिवार को नीदरलैंड को चार विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड ने नौ विकेट पर 103 रन बनाए थे। जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 18.5 ओवर में छह विकेट गवांकर हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने नाबाद 59 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 33 रन का योगदान दिया। नीदरलैंड के लिए विवियन किंगमा और लोगन वैन बीक ने दो-दो विकेट लिए।
🇿🇦 win in New York 👏 A gritty 59* from David Miller guides them to their second victory in the #T20WorldCup 2024 🔥#NEDvSA pic.twitter.com/2k4IfUJLsk — ICC (@ICC) June 8, 2024
मिलर ने 51 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाने अलावा पांचवें विकेट के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (33) के साथ 65 रन की साझेदारी कर विश्व कप में एक और उलटफेर होने से रोक दिया। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर नीदरलैंड को नौ विकेट पर 103 रन पर रोकने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सात गेंद शेष रहते छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर दो मैचों में दूसरी जीत दर्ज की।
दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें ओवर में 12 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे जिससे लग रहा था कि पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप में उन्हें हराने वाली डच टीम एक बार फिर उलटफेर करेगी। मिलर और स्टब्स ने हालांकि इसके बाद संभल कर खेलते हुए टीम को संकट से बाहर निकाला।
नीदरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौ विकेट पर 103 रन बनाए। नीदरलैंड के लिए साइब्रांड एंजेलब्रेच ने 40 और लोगन वैन बीक ने 23 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए ओटनील बार्टमैन ने चार विकेट लिये जबकि मार्को यानसेन और एनरिच नोर्किया को दो-दो सफलता मिली।