गेराल्ड कोएत्ज़ी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस टूर्नामेंट का बेसब्री से सबको इंतजार है। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिसके लिए स्क्वाड का भी ऐलान हो गया है। वहीं इस टूर्नामेंट से पहरे बांग्लादेश और अफगानिस्तान को छोड़कर सभी टीमें अपनी तैयारियों को परखने के लिए वनडे सीरीज भी खेल रही है। इस वनडे सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अब साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसी तकह पाकिस्तान अपने घर पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलने वाला है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया थी, वहीं अब साउथ अफ्रीका ने भी पहले वनडे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है।
साउथ अफ्रीका इस ट्राई सीरीज में अपना पहला वनडे मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 फरवरी को लाहौर में खेलने वाला है। इस मुकाबले के लिए अफ्रीकी टीम ने 12 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान किा है। जिसमें तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी को भी जगह मिली है। जो पिछले कई समय से अनफिट थे।
वहीं साउथ अफ्रीका ने इस टीम में 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी शामिल किया है। इसके पीछे की वजह ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है, वो फिलहाल SA20 में खेल रहे हैं। इसी वजह से वह इस ट्रॉई सीरीज के पहले मुकाबले में खेल नहीं पाएंगे।
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ईथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरान मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ, काइल वेरिन।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन माक्ररम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एन्गिडी, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, रेयान रिकेल्टन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।