श्रेयस अय्यर मां के साथ क्रिकेट खेलते हुए (फोटो-सोशल मीडिया)
मुंबई: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया। जिसके बाद वो अभी परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। आईपीएल के बाद श्रेयस अय्यर ने टी20 मुंबई लीग में सोबो मुंबई फांल्कस को फाइनल में पहुंचाया लेकिन खिताब दिलाने में सफल नहीं हो पाए। अब अय्यर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपनी मां के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं।
स्टार भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और उनकी मां रोहिणी अय्यर का एक प्यारा वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मां-बेटे की जोड़ी को घर के लिविंग रूम में मज़ेदार अंदाज में क्रिकेट खेलते हुए देखा जा सकता है।
वीडियो में रोहिणी अय्यर टेनिस गेंद से गेंदबाज़ी कर रही हैं, जबकि श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। जैसे ही श्रेयस गेंद मिस करते हैं और गेंद उनके डिफेंस को चीरते हुए दीवार पर लगती है और वो बोल्ड हो जाते हैं। अय्यर को बोल्ड करके उनकी मां खुशी से झूम उठती है। उन्होंने विकेट लेते ही अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यहां देखें वीडियो…
Only time SARPANCH won't mind getting bowled! 😂♥️ pic.twitter.com/jYUDd7DkD7
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) June 30, 2025
पंजाब किंग्स ने इस दिलचस्प पल की क्लिप अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की, जिसके बाद यह वायरल हो गई। फैंस को यह मां-बेटे का क्रिकेट प्रेम और उनके बीच की बॉन्डिंग काफी भावुक और मनोरंजक लगी। अय्यर को एक कैजुअल सफेद टी-शर्ट और काले शॉर्ट्स में देखा गया, जो घर के अंदर नंगे पैर खेल रहे थे।
जसप्रीत बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट? भारतीय कोच ने दिया बड़ा अपडेट
अय्यर अपनी मां के साथ घर पर ही छुट्टी मना रहे हैं। अय्यर टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड में मौजूद भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के इस फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद, उम्मीद थी कि अय्यर मध्यक्रम में अपनी जगह बना सकते हैं। स्टार भारतीय बल्लेबाज ने 2021 में कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। अय्यर ने अपने करियर में अब तक 14 टेस्ट खेले हैं और 36.86 की औसत से एक शतक और पांच अर्द्धशतक के साथ 811 रन बनाए हैं।