श्रेयस अय्यर (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली : बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी की नज़र है क्योंकि इस बार इस टूर्नामेंट में क्रिकेट अपना दमदार प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान और श्रेयस अय्यर भी शामिल है। ये तीनों ही खिलाड़ी आगे आनेवाले दलीप ट्रॉफी में अपनी जगह बनाने के लिए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
इस बीच मुंबई और तमिलनाडू 11 के बीच हो रहे मुकाबले का वीडियो क्रिकेट प्रेमियों के बीच खूब वायरल हो रहा है। जिसमें श्रेयस अय्यर गेंदबाजी करते नज़र आ रहे है। और उन्होंने इस अंदाज में गेंदबाजी की कि सभी को सुनील नरेन की याद आ गई।
आगामी दलीप ट्रॉफी में टीम डी के लिए कप्तानी करनेवाले श्रेयस अय्यर ने मंगलवार को हो रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी का अनोखा प्रदर्शन किया। श्रेयस अय्यर के लिए गेंदबाजी कोई नई बात नहीं लेकिन इस बार उनकी गेंदबाजी के एक्शन में दर्शकों को सुनील नरेन की झलक दिखाई दी। सोशल मीडिया पर इनकी गेंदबाजी का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बड़ी मशक्कत के बाद पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों को मिला NOC लेटर
सोशल मीडिया पर इस वीडियो में बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर गेंदबाजी करते नज़र आ रहे है। और उन्होंने इस अंदाज में गेंदबाजी की कि सभी को सुनील नरेन की याद आ गई।
Shreyas Iyer bowling with Sunil Narine action. 😂 pic.twitter.com/EpX4ZxnfZx — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2024
इस मुकाबले की बात करें तो पहले दिन तमिलनाडु 11 के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। तमिलनाडु 11 ने 5 विकेट गवाकर 294 रन बनाए। जिसमें प्रदोष रंजन पॉल ने अहम भूमिका निभाते हुए 65 रनों की पारी खेली। इनके अलावा वैष्णव कुमार भी छाएं रहे। उन्होंने 63 नाबाद और इंद्रजीत ने 61 रनों की अहम पारी खेली। मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए से तनुष कोटियान और हिमांशु सिंह ने दो-दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- शिखर धवन के बाद अब LLC से इस खिलाड़ी ने की क्रिकेट में वापसी
दलीप ट्रॉफी भारत के महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों में से एक हैं। जिसकी शुरूआत जल्द ही 5 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस बार दलीप ट्रॉफी में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों के पास मौका है कि वे बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का विश्वास जीते और टीम में अपनी जगह बनाए। देखा जाए तो टीम डी के कप्तान श्रेयस अय्यर की भी भारतीय टेस्ट टीम में जगह पक्की नहीं है। ऐसे में ये खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा मौका होगा।