सौराष्ट्र टी20 लीग (फोटो-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारत में आईपीएल खत्म होने के बाद टी20 लीग का दौर शुरू हो रहा है। सभी राज्य एसोसिशन अपनी-अपनी टी20 लीग की घोषणा कर रहे हैं। आईपीएल खत्म होते ही मुंबई में टी20 लीग शुरू होगा। उसके बाद फिर मध्य प्रदेश में भी टी20 लीग होगा। वहीं बंगाल में टी20 लीग जल्द ही शुरू होगा। इस कड़ी में सौराष्ट्र ने अपनी टी20 लीग करवाने की घोषणा कर दी है।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन ने सोमवार को कहा कि वो राज्य में एक टी20 लीग का आयोजन कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट का नाम सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग होगा। इसमें कुल पांच टीमें हिस्सा लेगी। वहीं इस दौरान कुल 20 मैच खेले जाएंगे। सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग का आगाज 7 जून से होगा। जबकि 20 जून को इसका फाइनल खेला जाएगा।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिशन के अध्यक्ष जयदेव शाह ने एक बयान में कहा कि एससीए का यह टूर्नामेंट हमारे क्षेत्र में खेल को पेशेवर स्तर बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। सौराष्ट्र प्रो टी-20 लीग में सौराष्ट्र और कच्छ तथा अन्य क्षेत्रों के शीर्ष स्तरीय और उभरती हुई प्रतिभाएं भाग लेंगी। इससे युवा और उभरते क्रिकेटरों को सौराष्ट्र के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मजबूत मंच मिलेगा।
एससीए इसमें भाग लेने वाली पांचों टीमों को कोच मुहैया करायेगा। इसके लिए खिलाड़ियों का ड्राफ्ट मंगलवार को होगा। एससीए के बयान के मुताबिक ड्राफ्ट के लिए हमारे पास तीन श्रेणियों में लगभग 125 खिलाड़ियों का पूल है। सौराष्ट्र से पहले मुंबई और मध्य प्रदेश ने भी जून महीने में अपनी टी20 लीग आयोजित करने की घोषणा की है।
सौराष्ट्र के ये खिलाड़ी इस टी20 लीग में चार चांद लगा सकते हैं। चतेश्वर पुजारा, जयदेव उनादकट, चिराग जानी, धर्मेंद्र सिंह जडेजा, प्रेरक मांकड़, हार्विक देसाई जैसे खिलाड़ी इस लीग में शामिल होंगे।