साहिबजादा फरहान (फोटो-सोशल मीडिया)
Sahibzada Farhan Becomes 1st Pakistani Batter: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वो भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 इंटरनेशनल में छक्का लगाने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने बुमराह को दो छक्के लगाए।
फरहान टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बुमराह के खिलाफ छक्का लगाने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए अपने पिछले चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बुमराह ने एक भी छक्का नहीं खाया था। उन्होंने मैच का अपना पहला छक्का चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बुमराह के खिलाफ लगाया और उनका दूसरा छक्का छठे ओवर की तीसरी गेंद पर आया।
बुमराह ने भारत के लिए आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 9 जून 2024 को न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। उस टी20 विश्व कप मैच में उन्होंने चार ओवर फेंके और 14 रन देकर 3 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 119 रनों के कुल स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और छह रनों से जीत हासिल की।
पारी की आगाज करने उतरे साहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए। हालांकि इसके लिए उन्होंने 44 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और एक चौके लगाए। फरहान के बदौलत ही पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने अंत में तेजी से रन बनाने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें: Asia Cup में पाक की हवा टाइट…पर महिलाएं हार गई ऑस्ट्रेलिया से फाइट, पहले ODI में मिली करारी शिकस्त
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले दो ओवर में पाकिसतान ने 2 विकेट गंवा दिए। उसके बाद एक छोर पर साहिबजादा फरहान डटे रहे। वहीं फखर जमान ने 17 रनों की पारी खेली। साहिबजादा फरहान ने 40 रन बनाए। उसके अलावा फहीम अशरफ ने 11 रन बनाए। अंत में शाहीन शाह अफरीदी ने 33 रन बनाए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्का जड़ा। वहीं सूफियान मुकीम ने 10 रन बनाए और स्कोर को 127 रनों तक पहुंचाया।
भारतीय टीम के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 3 विकेट चटकाए। कुलदीप ने 4 ओवर में 18 रन खर्च किए। वहीं इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2, अक्षर पटेल ने 2, हार्दिक पांड्या ने एक और वरुण चक्रवर्ती ने एक विकेट चटकाए।