टीम इंडिया (सोर्स- बीसीसीआई एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत ने टूर्नामेंट में अजय रहते हुए खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम का हर एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखा। लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा ने एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात की है, जिसे उन्होंने भारत की जीत का साइलेंट हीरो बताया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी उठाई है। इस टूर्नामेंट में भारत के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। खासकर टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर ने धमाल मचाया है। ऐसे में अब रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के उस हीरो के बारे में बताया है, जिसने साइलेंटली टीम को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान दिया है।
वैसे तो सभी को लग रहा होगा कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं और ऐसा है भी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के हिसाब से वरुण, विराट कोहली या शुभमन गिल नहीं भारत के जीत के साइलेंट हीरो श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को ना केवल संभाला बल्कि रन चेज में शानदार भुमिका भी निभाई।
रोहित शर्मा ने कहा, श्रेयस अय्यर भारत की जीत के साइलेंट हीरो हैं। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। आज भी जब मैं आउट हुआ तो उन्होंने अक्षर के साथ सबसे अहम साझेदारी की। अय्यर ने अक्षर के साथ 61 रन की साझेदारी हुई, जिसके बाद ही भारत के ऊपर से प्रेशर रिलीज हुआ था।
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के फाइनल मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली। हालांकि वह अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने टीम इंडिया की जीत की राह आसान कर दी थी। उन्होंने इस मुकाबले में 48 रन बनाए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे टूर्नामेंट के 5 मुकाबलों में 48.60 की औसत से सबसे ज्यादा 243 रन बनाए हैं।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि श्रेयस अय्यर ने वनडे वर्ल्ड कप में भी कमाल की बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी वह भारत के सफल बल्लेबाज रहे। ऐसे में अब माना जा रहा है कि उनकी इस शानदार पारी की वजह से बीसीसीआई उन्हें जल्द ही सालाना कॉन्ट्रेक्ट में शामिल कर सकता है।