रिंकू सिंह (सौजन्यः एक्स)
अनंतपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में उन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है जिन्होंने दलीप ट्रॉफी भी खेली। ऐसे में अब उन खिलाड़ियों को रिलीज करके बीसीसीआई ने कुछ नए खिलाड़ियों को दलीप ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया है। जिसमें रिंकू सिंह भी शामिल है।
ऋषभ पंत, लोकेश राहुल, शुभमन गिल, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को भी राष्ट्रीय टीम में जगह मिली। इन सभी को दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर में खेलने से छूट दी गई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल और सरफराज खान को हालांकि दलीप ट्रॉफी से नहीं हटाया गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि वे चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय एकादश का हिस्सा नहीं होगे।
Rinku Singh and Suyash Prabhudessai have replaced Yashasvi Jaiswal and Rishabh Pant in the India B squad for Duleep Trophy. pic.twitter.com/RZiZxRNkcD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 10, 2024
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘चयनकर्ताओं ने गिल के विकल्प के तौर पर प्रथम सिंह (रेलवे), लोकेश राहुल के विकल्प के तौर पर अक्षय वाडकर (विदर्भ) और जुरेल के विकल्प के तौर पर एसके रशीद (आंध्र) को चुना है।” बयान के अनुसार, ‘‘बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी टीम में कुलदीप की जगह लेंगे जबकि आकाश दीप की जगह आकिब खान (उत्तर प्रदेश) को चुना गया है।”
गिल की जगह मयंक अग्रवाल को भारत ‘ए’ टीम का कप्तान बनाया गया है। जायसवाल और पंत के विकल्प के तौर पर चयनकर्ताओं ने सुयश प्रभुदेसाई और रिंकू सिंह को चुना है। भारत ‘डी’ टीम में अक्षर के स्थान पर निशांत संधू को जगह मिली है। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हल्की चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली भारत ‘सी’ टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिसंबर 2022 के बाद पहली बार लाल गेंद का क्रिकेट खेलते हुए पंत ने दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में प्रभावित किया था। लोकेश राहुल और आकाश दीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में सरफराज खान को नहीं मिलेगा मौका, बीसीसीआई ने दिए संकेत
भारत ए: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, कुमार कुशाग्र, शाश्वत रावत, प्रथम सिंह, अक्षय वाडकर, एसके रशीद, शम्स मुलानी और आकिब खान।
भारत बी: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), सरफराज खान, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीशन, सुयश प्रभुदेसाई, रिंकू सिंह और हिमांशु मंत्री।
भारत डी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व ताइडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई, सारांश जैन, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत, सौरभ कुमार, संजू सैमसन, निशांत संधू और विद्वथ कावेरप्पा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)