राहुल वैद्य ने विराट कोहली पर ही विवादित टिप्पणी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Rahul Vaidya on Virat Kohli and His Fan: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर राहुल वैद्य इन दोनों काफी सुर्खियों में हैं। वह लगातार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। इतना ही नहीं वह तो अब उनके फैंस को भी बुरा-भला कहने लगे हैं। जिसकी वजह से उन्हें अब काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है।
दरअसल, विराट कोहली मौजूदा समय एल्गोरिदम थ्योरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके इंस्टाग्राम से टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर पर लाइक चला गया था। जिसके बात लोगों ने कई तरह की बातें बनाई, लेकिन बाद में कोहली ने इस पर सफाई दी और बताया था कि एल्गोरिदम की वजह से फोटो लाइक हुई थी। इसी बात पर राहुल वैद्य ने भी तंज कसा था।
राहुल वैद्य को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम से ब्लॉक कर रखा है, इस पर एक वीडियो बनाकर राहुल ने कहा था कि ‘विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा, इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा कि विराट कोहली मैं तुम्हारी तरफ से राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं।’ इस वीडियो के वायरल होते ही कोहली के फैंस ने राहुल वैद्य पर प्रहार करना शुरू कर दिया। जिसके बाद राहुल ने कोहली के फैंस को अब जोकर कह दिया है।
बुरी तरह ट्रोल होने के बाद राहुल वैद्य का गुस्सा विराट कोहली के साथ-साथ उनके फैंस पर भी फूटा है। उन्होंने दो इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई है। पहली स्टोरी पर लिखा- ‘विराट कोहली के फैंस उनसे बड़े जोकर्स हैं।’ जिसका साफ मतलब है कि वह कोहली को जोकर कह रहे हैं।
Singer Rahul vaidya instagram story 😭😭 pic.twitter.com/6fFFBJzT9d — 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) May 5, 2025
जबकि दूसरी स्टोरी पर राहुल ने लिखा- ‘आप मुझे गाली दे रहे हैं, अच्छी बात है। लेकिन आप मेरी बहन, मेरी पत्नी को गाली दे रहे हैं, जिनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, यह ठीक नहीं है। इसलिए मैं सही कहता हूं कि विराट कोहली के फैंस जोकर हैं। दो कौड़ी के जोकर्स।”
Update : Kohli fans started abusing his family pic.twitter.com/EC5mEGQ7TB — 𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧™ (@Itzshreyas07) May 5, 2025
राहुल के इस स्टोरी के वायरल होने के बाद से ही वह अब और भी बुरी तरह ट्रोल होने लगे हैं। क्योंकि इस बात से कोई अनजान नहीं है कि कोहली के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं। उनके फैंस को ये बिलकुल पसंद नहीं आया है कि राहुल वैद्य ने कोहली पर तंज कसा और अब फैंस को ही जोकर्स कह दिया है। अपने बयान के बात राहुल अब बुरी तरह फंसते दिखाई दे रहे हैं।