चंडीगढ़: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए प्रभसिमरन सिंह ने एक खास उपलब्धि बनाई है। वो पंजाब किंग्स के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर 500 रन बनाने वाले शॉन मार्श के बाद पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। वहीं दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
पंजाब के 24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को आईपीएल 2025 में 500 रन पूरे करने के लिए मुल्लांपुर में पीबीकेएस और आरसीबी के बीच पहले क्वालीफायर मैच में एक रन की जरूरत थी और उन्होंने यश दयाल द्वारा डाले गए पीबीकेएस की पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर लिया।
आईपीएल का पहले सीजन में मार्श ने पंजाब किंग्स के 11 मैच खेले और 616 रन बनाए। एक आईपीएल सीजन में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल के नाम है। मुंबई के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैच खेले और 628 रन बनाए।
पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर में प्रभसिमरन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अच्छी शुरुआत करने के बाद वह भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। डगआउट लौटने से पहले उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया और दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन बनाए।
PBKS vs RCB: मुल्लांपुर में आरसीबी के गेंदबाजों का कहर, पंजाब किंग्स के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
पंजाब किंग्स के लिए केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके और मार्कस स्टोइनिस 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। स्टोइनिस के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 18 और अजमतउल्लाह उमरजई ने 18 रन बनाए। इसके चलते पंजाब की टीम 101 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने तीन तीन विकेट झटके जबकि यश दयाल ने दो विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को एक एक विकेट मिला।