नजीर जूनियर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का निधन हो गया है। लंबी बिमारी से जुझ रहे नजीर जूनियर का उनके गृहनगर लाहौर में निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। उनके बेटे नोमान नजीर ने इस बात की जानकारी दी। मोहम्मद नजीर जूनियर का पांच साल पहले सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे। इसके बाद वो इस समस्या से कभी उबर नहीं पाए। उनका निधन अस्पताल में हुआ।
नोमान ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपने बीमार पिता की मदद करने की अपील की थी। नजीर जूनियर ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को खासा परेशान किया था। नजीर जूनियर ने तब सुर्खियां बटोरी थी जब इमरान खान ने 1979-80 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के लिए पांच साल बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था।
प्रथम श्रेणी में 800 से अधिक विकेट चटकाने वाले नजीर ने अंपायरिंग करने से पहले भारत के खिलाफ एक श्रृंखला सहित 14 टेस्ट और चार एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने पांच टेस्ट और 15 वनडे में अंपायरिंग की।
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना था। लेकिन भारतीय टीम ने वहां जाने से मना कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान में आयोजन होगा या नहीं। आईसीसी ने इसको लेकर अभी तक कोई विज्ञाप्ति जारी नहीं की है। ऐसे में पता नहीं चल रहा है कि आईसीसी किस तरह से इस टूर्नामेंट का आयोजन करवाएगा।
खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों हिस्सा लेगी। जिसमें भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। अभी हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि टूर्नामेंट कहां खेला जाएगा। बाकी टीमों को अपने मैच पाकिस्तान में ही खेलने हैं। टूर्नामेंट के लिए कराची सहित 3 स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट को अगले साल फरवरी में खेला जाएगा।
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के परिणामस्वरूप, भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है, जबकि पाकिस्तान ने 2023 विश्व कप सहित भारत में कई आईसीसी आयोजन खेले हैं। तब से दोनों पक्षों ने केवल एक द्विपक्षीय श्रृंखला खेली है, जो 2012-13 में पाकिस्तान द्वारा व्हाइट-बॉल दौरा था।