पाकिस्तानी खिलाड़ी (सोर्स- सोशल मीडिया)
Pakistani Players Unsold In The Hundred: चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान पाकिस्तान को मौजूदा समय में जिस जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है वो तो ये मुल्क ही जानता है। 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने के बाद पाकिस्तान आमसान पर था, लेकिन अब मुंह के बल गिर गया है। मानों चैंपियंस ट्रॉफी उसके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं थी। पाकिस्तान के लिए बुरा सपना तो अब भारत भी पाकिस्तान के लिए बन गया है। जहां पाक खिलाड़ियों को एक और घनघोर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है।
दरअसल, द हंड्रेड के ड्राफ्ट में पाकिस्तान के कुल 50 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 45 पुरुष और 5 महिला क्रिकेटर थीं, लेकिन ये सभी खिलाड़ी इस लीग के निलामी में अनसोल्ड रहे। एक भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को खरीददार नहीं मिला। जिसकी वजह से पाकिस्तान की थू-थू हो रही है।
जिन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को द हंड्रेड में खरीददार नहीं मिला है उसमें पाकिस्तान के नामी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अपनी टीम के जान माने जाते हैं। जैसे, महिला खिलाड़ियों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद और जावेरिया रऊफ। वहीं पुरुष खिलाड़ियों में मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, सैम अयूब, शादाब खान और हसन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी अपनी जगह नहीं बना सके। इन खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने की वजह भारत को माना जा रहा है।
अब आपके दीमाग में आ रहा होगा कि भारत भला कैसे The Hundred में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के अनसोल्ड रहने की वजह बन सकता है? तो आपको जानकार हैरानी होगी कि द हंड्रेड लीग की आठ फ्रेंचाइजियों में से चार में अब आईपीएल टीम मालिकों का निवेश है। जिससे पाकिस्तान खिलाड़ियों के चयन पर अप्रत्यक्ष रूप से असर पड़ा है।
The Hundred में मुंबई इंडियंस के मालिक रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ओवल इनविंसिबल्स में 49% हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक आरपीएसजी ग्रुप ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स में 70% हिस्सेदारी ली है। सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक सन ग्रुप ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में 100% हिस्सेदारी हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक जीएमआर ग्रुप ने सदर्न ब्रेव में 49% हिस्सेदारी ली है और हैम्पशायर का नियंत्रण भी अपने हाथ में ले लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि जब से चैंपियंस ट्रॉफी खत्म हुई है, जब से पाकिस्तान क्रिकेट में काफी हलचल देखने मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल टी20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी कटौती की है। जिसकी वजह से पाक खिलाड़ियों का मनोबल भी टूट सकता है, लेकिन कंगाल पाकिस्तान को शायद ही इससे फर्क पड़े, क्योंकि पहले भी कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पीसीबी पर ये आरोप लगाया है कि बोर्ड उनके लिए नहीं सोचता है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
गौरतलब है कि चैंपियसं ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान को बहुत शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा। पहले तो पाकिसतान की टीम टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच जीते लीग स्टेज से ही बाहर हो गई। उसके बाद भारत के चैंपियन बनने के बाद पुरुस्कार सेरेमनी में ही मेजबान पाकिस्तान को नजरअंदास किया गया और मंच पर भी नहीं बुलाया गया।