पाकिस्तान टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान ने 127 रनों से जीत हासिल कर ली है। यह टेस्ट मैच तीन दिन भी नहीं चला। वहीं अगर ओवर की बात करें तो केवल 176.4 ओवर में ही टेस्ट मैच खत्म हो गया। यह टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। लेकिन हार-जीत से अब कोई मतलब नहीं है। फाइनल के लिए दो टीमें पहले ही क्वालीफाई कर ली। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहले मुकाबले में 127 रनों से हराया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 230 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 137 ही बना सकी। वहीं पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए। वेस्टइंडीज को 251 रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 123 पर ही सिमट गई और मुकाबले को 127 रनों से गंवा दिया।
तीसरे दिन के खेल में पाकिस्तान की टीम महज 48 रन जोड़कर 7 विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान ने 109 रनों से आगे खेलना शुरू किया और 157 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए दूसरी पारी में शान मसूद ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं कामरान गुलाम ने 27 रन बनाए। उसके अलावा आगा सलमान ने 14 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए कमाल की गेंदबाजी करते हुए जोमेल वारिकन ने 32 रन देकर 7 विकेट लिए।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 123 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए ऐलेक ऐथनेज ने 55 रन बनाए। उसके अलावा क्रेग बैथवेट ने 12 और मिकाइल लुईस ने 13 रन बनाए। इमलाक ने 14 रपन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। पाकिस्तान के लिए साजिद खान ने 5 विकेट चटकाए। वहीं अबरार अहमद ने 4 और नोमान अली ने 1 विकेट चटाकए।
19 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025 (दूसरा दिन)
18 – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, मुल्तान, 2003 (दूसरा दिन)
17 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, मुल्तान, 2025 (तीसरा दिन)
16 – पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, कराची, 1998 (तीसरा दिन)
16 – पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, मुल्तान, 2024 (तीसरा दिन)