विराट कोहली (सोर्स- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Retirement From Test: भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद से ही ये खबरें थी कि विराट भी अब टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने कहा था। हालांकि, उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला और टीम इंडिया का तगड़ झटका देते हुए सोशल मीडिया पर महज एक पोस्ट करके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।
विराट कोहली को टीम इंडिया की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है। उन्होंने हमेशा से ही ये साबित किया है कि जब तक वो क्रीज पर हैं, तब तक भारत की जीत की उम्मीदें भी जिंदा है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े कारनामे किए हैं। हालांकि, उन्होंने टेस्ट में 10 हजार रन पूरे करने से पहले ही संन्यास ले लिया है। तो चलिए जानते हैं कोहली के ‘विराट’ टेस्ट करियर के बारे में…
विराट कोहली ने किंग्सटोन में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा था। अपने 14 साल के करियर में कोहली ने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया। उन्होंने 2014 से 2022 तक भारतीय टीम की टेस्ट में कप्तानी की है। अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड्स भी बनाए।
आज के समय में ये काफी ट्रेंड बन गया है। क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर केवल एक पोस्ट शेयर कर क्रिकेट को अलविदा कह दे रहे हैं। कोहली ने भी कुछ ऐसा ही किया है। इंस्टाग्राम पर केवल एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पोस्ट में शेयर कर लिखा- ‘मैंने 14 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहनी थी। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे ऐसे सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे पहचान दिलाई और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा। सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए बेहद खास और निजी अनुभव है। कड़ी मेहनत, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जो कोई नहीं देखता, लेकिन वो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”
Virat Kohli’s Instagram post. 💔 pic.twitter.com/DtxU7PHVLY
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 12, 2025
उन्होंने आगे लिखा, जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है, लेकिन फिलहाल यह सही लग रहा है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से ज्यादा दिया है। मैं खेल, मैदान पर खेलने वाले लोगों और इस सफर में मुझे आगे ले जाने वाले हर व्यक्ति का आभारी हूं। मैं अपने टेस्ट करियर को हमेशा मुस्कुराते हुए देखूंगा।’ कोहली ने आगे अपनी जर्सी का नंबर ‘269’ लिखा और लिखा ‘साइनिंग ऑफ’।
…इसलिए गेंदबाजों के लिए बल्लेबाजों की बलि दे देते थे कोहली, वर्ल्ड क्रिकेट को बताई फिटनेस की अहमियत
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा के संन्यास के बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई से कहा था कि वह इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, हालांकि मैनेजमेंट चाहता था कि वह इंग्लैंड दौरे पर जाएं। लेकिन कोहली ने उनकी बात नहीं मानी। बीसीसीआई ने अभी टेस्ट कप्तान की घोषणा नहीं की है, जो इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमान संभालेगा। इसमें शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है।