माइकल ब्रेसवेल और मिशेल सैंटनर (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी का समापन हो चुका है। भारत से फाइनल हारकर न्यूजीलैंड की टीम अब अपने वतन पहुंच चुकी है। जहां अब वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान हो गया है। जहां मिचेल सैंटनर की जगह ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को टीम की कमान सौंपी गई है। वह पहली बार अपने घर में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी मिली है।
न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ को आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज में अपने घर में पाकिस्तान का सामना करना है। हालांकि 34 वर्षीय ब्रेसवेल ने पाकिस्तान के खिलाफ इससे पहले पाकिस्तान में कप्तानी की थी, लेकिन वह पहली बार अब अपने घर में टीम की कमान संभालने वाले हैं।
“It’s always great to be playing at home in front of home fans.” Hear from Michael Bracewell as he prepares to lead the T20I team for the first time on home soil. The KFC T20I series against Pakistan starts on Sunday at Hagley Oval 🏏 #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/Z8rxjLSf0e — BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 11, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले केवल सात खिलाड़ी ही भाग ले रहे हैं। इसके पीछे वजह यह है कि कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते नजर आएंगे और कुछ खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। न्यूजीलैंड की सीमित ओवरों की टीम के नियमित कप्तान मिशेल सेंटनर के साथ-साथ डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और बेवॉन जैकब्स आईपीएल प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हैं।
वहीं, टिम सीफर्ट, फिन एलन और जेम्स नीशम की तिकड़ी को फिर से टीम में शामिल किया गया है, जो टी20 लीग में व्यस्त होने के कारण पिछली सीरीज में नहीं खेल पाए थे। अनुभवी स्पिनर ईश सोढ़ी की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि तेज गेंदबाज बेन सियर्स भी चोट से उबरने के बाद वापस लौटे हैं।
इसके अलावा तेज गेंदबाज काइल जैमीसन और विलियम ओ’रुरके को जरूर टीम में शामिल किया गया है, लेकिन वे सीरीज के शुरुआती 3 मैचों में ही खेलेंगे, क्योंकि चयनकर्ता तेज गेंदबाजों के कार्यभार पर नजर रखना चाहते हैं। केन विलियमसन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में वे टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं और आईपीएल में भी उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (चौथे और पांचवें मैच के लिए), मिच हे, मैट हेनरी (चौथे और पांचवें मैच के लिए), काइल जैमीसन (पहले 3 मैचों के लिए), डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, विल ओ’रूर्के (पहले 3 मैचों के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट और ईश सोढ़ी