श्रेयस अय्यर (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की टीम अभी तक अच्छी दिखी है। हालांकि टीम के मुख्य खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के बिना टीम जीतने में नाकाम रही है। बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी के इस मैच में मुंबई ने सौराष्ट्र को 5 विकेटों से हराकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत में मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का सबसे ज्यादा योगदान रहा। म्हात्रे ने शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाया।
अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 50 ओवर में 289 रन बनाए। जिसमें विश्वराजसिंह जडेजा ने 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और तीन छक्के लगाए। उसके अलावा चिराग जानी ने 83 रनों की पारी खेली। जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल है। वहीं सौराष्ट्र के ओपनर तरंग गोहेल ने 21 गेंदों में 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का लगाए। पार्थ भुट ने 31 रन बनाए। मुंबई के लिए गेंदबाजी करते हुए सूर्यंश शेडगे ने 4 और सिद्धेश लाड ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। जय बिस्टा 45 रन बनाकर आउट हुए। उसके ठीक बाद उनके साथी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने अपना शतक पूरा किया। इसके बाद सिद्धेश लाड ने 14 रन बनाकर आउट हो गए। पी वाई पावार ने 30, सूर्यंश शेडगे ने 20 रन बनाए। उसके बाद अर्थव विनोद अंकोलेकर के साथ श्रेयस मिलकर श्रेयस अय्यर को मैच जिताना पड़ा। अर्थव ने 16 और श्रेयस ने 13 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। सौराष्ट्र के लिए उनादकट ने 2 विकेट चटकाए।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आयुष म्हात्रे ने पिछले तीन मुकाबले में दो शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। आयुष ने इस मैच में 148 रनों की पारी खेली। इस दौरान आयुष ने 13 चौके और 9 छक्के लगाए। वहीं इससे पिछले मैच में आयुष 1 रन पर ही आउट हो गए थे। लेकिन उससे पहले 181 रन बनाकर कई उपलब्धियां अपने नाम की थी। 150 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए थे। आज फिर शतक लगाकर उन्होंने बता दिया कि वो क्या कर सकते हैं।